उत्तर प्रदेश क्राइम देश

पुणे पोर्श कांड के बाद कानपुर पुलिस का एक्शन, 2 बच्चों को कुचलने वाला नाबालिग 6 माह बाद गिरफ्तार

कानपुर (Kanpur)। पुणे पोर्श कांड (Pune Porsche incident) के बाद यूपी (UP) की कानपुर पुलिस (Kanpur police) भी एक्शन में आई है. यहां एक नाबालिग ने पिछले साल अक्टूबर में दो बच्चों (Two children) को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले की जांच भी हुई, लेकिन समझौते के बाद नाबालिग (minor) को छोड़ दिया गया. पिछले महीने ही उसने एक अन्य दुर्घटना में चार लोगों को कुचल दिया. पुणे की घटना सुर्खियों में आने के बाद आखिरकार नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय लड़के की लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से पिछले साल दो बच्चों की मौत हो गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब उसे बुधवार को हिरासत में लेने के बाद बाल गृह भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि दुर्घटना के दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन बुधवार तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी।

नाबालिग के पिता कानपुर के प्रमुख डॉक्टर
पुणे हिट एंड रन मामले के सुर्खियों में आने के बाद ही कानपुर पुलिस एक्शन में आई और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. कहा जा रहा है कि नाबालिग के पिता पर भी दोनों मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है, जो कानपुर में एक प्रमुख डॉक्टर हैं।

मैगी की दुकान में टक्कर से गई थी दो बच्चों की जान
पहली दुर्घटना पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, जहां नाबालिग अपने तीन अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ गाड़ी चला रहा था. उसने कार को एक मैगी की दुकान में घुसा दिया, जिससे सागर निशाद और आशीष राम चरण नाम के दो बच्चों की मौत हो गई थी. आपीसी की धारा 304ए के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी ने चार और लोगों को किया घायल
कुछ महीने बाद 31 मार्च 2024 को आरोपी ने गाड़ी चलाते समय फिर से 4 लोगों को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में उस पर आईपीसी की धारा 279 और 338 लगाई गई, लेकिन फिर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

Share:

Next Post

IIT पास के बाद भी नहीं मिली नौकरी, 38% छात्रों का नहीं हुआ प्लेसमेंट; RTI से खुलासा

Thu May 23 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आईआईटी में दाखिले(admission in iit) पाने के लिए छात्र आज भी काफी मेहनत करते हैं। कठिन परीक्षा(tough exam) पास करने के बाद ही देश (Country)के इस प्रतिष्ठित कॉलेज (Prestigious College)में दाखिला मिलती है। लेकिन, 2024 के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह चिंतनीय है। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र धीरज […]