खेल

घुटने की चोट के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए रोजर फेडरर

नई दिल्ली। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, फेडरर अभी अपने घुटने की चोट से उभर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। 

इसी के साथ यह फेडरर के कैरियर में पहला मौका होगा जब वह साल के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि, फेडरर की घुटने की हाल ही में दो बार सर्जरी हुई थी, जिसके चलते वे काफी समय से खेल से दूर हैं। उन्होंने फरवरी के बाद से टेनिस की किसी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लिया है। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने एक बयान में बताया कि फेडरर अभी अपने घुटने की चोट से उभर रहे हैं, जिसके चलते वे इस साल के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

छह बार इस खिताब को अपने नाम करने वाले फेडरर के लिए यह 2000 में डेब्यू करने के बाद पहला मौका है जब वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन 08 फरवरी से होगा। पहले यह टूर्नामेंट 18 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसे दो हफ्ते की देरी से शुरू किया जाएगा। 

Share:

Next Post

सौरव गांगुली दिल्ली रवाना, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

Mon Dec 28 , 2020
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हो गए है। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके मुलाकात का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को दिल्ली में जेटली के नाम पर नई स्टेडियम और अरुण जेटली […]