देश

महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, विस्फोट में 6 लोगों की मौत, 48 घायल

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) में एक केमिकल फैक्ट्री में आग (fire in chemical factory) लगने की खबर सामने आई है. फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने की वजह से भीषण विस्फोट (massive explosion) हुआ है, जिसकी गूंज आस-पास के कई किलोमीटर के इलाकों में सुनाई दी है. विस्फोट और आगजनी में अब तक छह लोगों की मौत हुई है, जबकि48 से ज्यादा लोग घायल हैं. कई लोगों के अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है.

यह विस्फोट ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री के अंदर विस्फोट उस वक्त हुआ है जब कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. बॉयलर में तकनीकि खराबी की वजह से विस्फोट होने की बात बताई जा रही है. वहीं इतने भीषण विस्फोट और आग लगने की खबर तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे हैं.


आग की खबर के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी हैं, वहीं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. फैक्ट्री के अंदर आग लगाने की वजह से काला धुआं उठा जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. इस धुएं को देखकर कई लोग यहां जमा हो गए. जिसके बाद मानपाड़ा पुलिस को आम लोगों की भीड़ को मौके से हटाना पड़ा.

ठाणे की ओमेगा फैक्ट्री के अंदर अभी भी विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही है, वहीं खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. दमकल की चार गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं. फैक्ट्री के अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री के बाहर रखे वाहनों और आस-पान बनी बिल्डिंग्स के कांच चटक गए.

डिप्टी सीएम फडणवीस ने इस मामले में कहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 48 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. बाकी अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस मामले में स्थानीय कलेक्टर से बात की है और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और दमकल की बचाव टीमें पहुंची हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है वहीं सर्च और रेस्क्यू भी जारी है.

Share:

Next Post

एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना को खुला खत लिखकर दी चेतावनी, कहा- जहां हो तुरंत आकर सरेंडर करो...

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने हासन अश्लील वीडियो मामले में फरार चल रहे सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को तुरंत विदेश से लौटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी भरा खुला खत लिखा है. इसमें उन्होंने अपने पोते को तुरंत बेंगलुरु वापस आने के […]