खेल

मयंक अग्रवाल का रन आउट होना टीम के लिए एक त्रासदी की तरह था : केएल राहुल

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 69 रनों की हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछे करते हुए दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का रन आउट होना आदर्श शुरुआत नहीं थी और यह टीम के लिए एक त्रासदी की तरह था।

हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वार्नर (52) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में पंजाब के बल्लेबाजों ने राशिद खान और खलील अहमद की धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए दूर पूरी टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई।

राशिद ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए,जबकि खलील अहमद और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब की तरफ से केवल निकोलस पूरन ही संघर्ष कर सके। उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मयंक अग्रवाल का रन आउट होना आदर्श शुरुआत नहीं थी, यह त्रासदी थी। इसके अलावा हमने जो भी शॉट खेले वो क्षेत्ररक्षकों के हाथों में गए।”

राहुल ने हालांकि डेथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि यह सकारात्मक पक्ष रहा। पंजाब को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (29 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने अंतिम पांच ओवर में वापसी दिलाई जिसमें सनराइजर्स की टीम अंत के 5 ओवरों में केवल 41 रन ही जोड़ सकी।

राहुल ने कहा, ‘‘पिछले पांच मैचों में हम अपनी डेथ ओवर की गेंदबाजी को लेकर जूझ रहे थे लेकिन आज यह सकारात्मक पक्ष रहा। गेंदबाजों ने साहस दिखाया और वापसी दिलाई, इस तरह की शुरुआत के बाद आप उनके 230 से अधिक रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं।”

राहुल ने अर्धशतक जड़ने वाले निकोलस पूरन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पूरन को बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा और वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। पिछले साल भी उसे जब भी मौका मिला तो उसने ऐसा किया।

बता दें कि आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम का अब तक का सफर काफी निराशा जनक रहा है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में हार मिली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्व डाक दिवसः सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान

Fri Oct 9 , 2020
– रमेश सर्राफ धमोरा पूरी दुनिया में 09 अक्टूबर विश्व डाक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वर्ष 1874 में इसी दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किया था।1969 में जापान के टोकियो शहर में आयोजित सम्मेलन में विश्व डाक […]