इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

शहर के 45 वार्डों में मिले नए 110 मरीज, एरोड्रम क्षेत्र में सर्वाधिक

  • 438 हो गई उपचाररत मरीजों की संख्या, अब चिकित्सकों ने भी जताई तेजी से मरीज बढऩे की संभावना

इंदौर। कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकारियों (officers) और चिकित्सकों (doctors) का अनुमान है कि अगले हफ्तेभर के भीतर ही मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आएगा। हालांकि अभी तक अधिकांश मरीज ए सिम्प्टोमैटिक ( A symptomatic) ही मिल रहे हैं, इसलिए राहत भी है। जो 110 नए मरीज मिले हैं वे शहर के 45 वार्डों के हैं। वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 438 पर पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने तीसरी लहर (Third Wave)  आने की घोषणा भी कर दी है। दूसरी तरफ समूचा प्रशासन एक बार फिर पहली और दूसरी लहर की तरह कोरोना (Corona)  से निपटने की तैयारियों में जुट गया है। हालांकि अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। फिर भी सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड आरक्षित करने से लेकर कोविड केयर सेंटर भी तैयार किए गए हैं।


कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में 6934 सैंपलों (samples) की जांच में 110 नए पॉजिटिव (positive) बताए गए हैं। अभी तक इंदौर में 31 लाख 50 हजार से अधिक सैंपलों (samples) की जांच हो चुकी है और 1 लाख 53 हजार 981 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि मरने वालों की अधिकृत संख्या 1395 बताई गई है और 1 लाख 52 हजार 148 स्वस्थ हो चुके हैं। कल भी 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए। उपचाररत मरीजों की संख्या 438 बताई गई है। जो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं वे 45 वार्डों में शामिल हैं, जिनमें वार्ड 6 एरोड्रम रोड (aerodrome road) में अधिक हैं। यहां सीताश्री अपार्टमेंट, विंध्याचल नगर, तेली बाखल और एरोड्रम रोड पर ये मरीज मिले हैं। वहीं साकेत, रेसकोर्स रोड, पलासिया, महालक्ष्मी नगर, गोयल विहार, अनूप नगर, श्रीनगर, मनोरमागंज, लोकमान्य नगर, खातीवाला टैंक से लेकर अन्य क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। 4 साल, 9 साल, 11 साल और 5 साल के बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आकर पॉजिटिव हुए हैं। महू (Mhow) और राऊ (Rau) वार्ड में भी 5 मरीज मिले हैं।


6 से 16 साल की बच्चियां कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को मिले 80 नए कोरोना पॉजिटिव में 6 बच्चियां (girls) भी शामिल हैं। यह सभी 18 साल से कम उम्र की हैं, जिनकी उम्र 6 साल से लेकर सिर्फ 16 साल के बीच है, जबकि कल मिले 110 मरीजों में भी कई बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या भले बड़ी तेजी से बढ़ रही है, मगर अभी तक जितने मरीज सामने आए हैं, उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।
1 जनवरी के सैंपल्स (samples) की जांच रिपोर्ट के अनुसार तुकोगंज (Tukoganj) की कोरोना (Corona) पॉजिटिव बच्ची की उम्र महज 6 साल है, जबकि संयोगितागंज (Sanyogitaganj) की कोरोना (Corona) मरीज 2 बच्चियों की उम्र 9 साल व 11 साल है। वहीं विजयनगर की लडक़ी की उम्र 13 और कनाडिय़ा की बच्ची की उम्र 15 साल है। मरीजों की यह जानकारी कल शाम तक मिल पाई। दरअसल कोरोना (Corona) मरीजों की समीक्षात्मक जानकारी निकालने में समय लगता है।

Share:

Next Post

रेखा की वजह से Salman Khan ने नहीं की शादी, अभिनेता ने खुद किया था खुलासा

Mon Jan 3 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘दबंग’ यानी सलमान खान 56 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी अभिनेता इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते हैं। सलमान खान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन उनका कोई भी रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया। इसी वजह से सलमान खान की शादी इंडस्ट्री का […]