बड़ी खबर

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उनकी शिक्षा स्थली उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भी लगा श्रद्धालुओं का मेला


उज्जैन । कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर (On the Occasion of Krishna Janmashtami) उनकी शिक्षा स्थली (Place of Their Education) उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में (In Sandipani Ashram of Ujjain) भी श्रद्धालुओं का मेला लगा (Fair of Devotees was also Held) । यह वही स्थान है जहां भगवान कृष्ण ने 64 दिन रहकर 64 विद्याएं और 16 कलाएं सीखी थीँ । भगवान कृष्ण का जन्मदिन कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

गुरु महर्षि सांदीपनि का लगभग पांच हजार सात सौ से ज्यादा साल पुराना आश्रम है और धार्मिक ग्रंथ इस बात की गवाही देते हैं कि इस आश्रम में भगवान कृष्ण अपने मामा कंस का वध करने के बाद शिक्षा अर्जित करने आए थे। यहां उनके साथ भगवान बलराम और सुदामा ने भी शिक्षा प्राप्त की थी।

जन्माष्टमी के मौके पर उज्जैन ही नहीं आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं और विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस आश्रम में भगवान कृष्ण की एक प्रतिमा है जिसमें वह बैठे हुए बाल रूप में नजर आते हैं। उनके हाथ में एक स्लेट और कलम भी है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां विशेष आयोजन हो रहा है, भगवान कृष्ण का पंचामृत अभिषेक किया गया, उसके बाद महाआरती हुई और विविध आयोजनों का दौर चल रहा है।

धार्मिक ग्रंथो में इस बात का उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण की आयु जब 11 साल सात दिन की थी, तब उन्होंने अपने मामा कंस का वध कर दिया था और उसके बाद अवंतिका नगरी जिसे वर्तमान में उज्जैन कहते हैं, वहां आ गए। यहां पर वे 64 दिन रहे और शिक्षा प्राप्त की। इस आश्रम में जन्माष्टमी पर जहां लोग भगवान की पूजा अर्चना करने आते हैं, वहीं गुरु पूर्णिमा के मौके पर भी बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को लेकर आते हैं और पहली बार यहीं पर लेखन करते हैं।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में विधायकों की बल्ले-बल्ले, 40 हजार रुपये बढ़ी सैलरी; ममता बनर्जी ने किया ऐलान

Thu Sep 7 , 2023
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधायकों के वेतन में 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका ऐलान आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। हालांकि ममता के वेतन में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा क्योंकि वह लंबे समय से कोई वेतन नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन […]