बड़ी खबर

राजौरी मुठभेड़: सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल

डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं. ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ राजौरी के कांदी इलाके में हो रही है जिसमें दो तीन आतंकियों को घेर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही हैं. फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.


IED ब्लास्ट में मारे गए जवान
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके बाद 2 जवान शहीद हो गए जबकि चार घायल हो गए. वहीं आसपास के इलाकों में अतिरिक्त टीमों को भी ऑपरेशन में शामिल होने के लिए कहा गया है.

तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

Share:

Next Post

‘द केरल स्टोरी’ एक राज्य की कहानी नहीं है, इसमें आतंकी साजिश का खुलासा- PM मोदी

Fri May 5 , 2023
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अपने जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के नारे के साथ की. पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के जरिए झूठे नैरेटिव […]