उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

राम जनार्दन मंदिर स्थित प्राचीन कृष्ण मंदिर धाराशायी हालत में

  • मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा राज्य संरक्षित स्मारकों की उज्जैन में दुर्दशा-तालाब के पानी से मंदिर की नींव हुई कमजोर-झुकने लगा मंदिर

उज्जैन। अवंतिका कालखंड क्षेत्र में हजारों वर्ष पुराने मंदिर भी हैं जिनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और कुछ तो बिल्कुल गिराऊ हालत में है। प्राचीन नगरी उज्जैन में पुरातत्व के महत्व की हजारों वर्ष पुरानी संपदा बिखरी पड़ी है लेकिन इन दिनों यह प्राचीन इतिहास का खजाना जिसे सहेज कर रखना बेहद आवश्यक है यह धरोहर धीरे-धीरे जर्जर और नष्ट होने की कगार पर है। उज्जैन में प्राचीन संपदा की अनदेखी के कारण हो रहे नुकसान को लेकर पुराविदों ने भी चिंता जाहिर की है।


उज्जैन में प्राचीन महत्व के कई मंदिर और स्थानों को मध्य प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा स्मारक घोषित किया गया है, इन्हीं स्मारकों में एक उज्जैन के अंकपात मार्ग स्थित राम जनार्दन मंदिर में प्राचीन श्रीगोवर्धनधारी श्रीकृष्ण के मंदिर की स्थिति बेहद खराब है। इस मंदिर से लगे हुए प्राचीन विष्णु सागर तालाब के कारण मंदिर की मिट्टी धीरे-धीरे धंसने के कारण मंदिर की नींव कमजोर हुई और अब मंदिर पूरी तरह झुक गया है। जमीन से मंदिर पूरी तरह से उखड़ता दिखाई दे रहा है। इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर के पास मिट्टी ढह जाने से नींव बैठने का खतरा बढ़ गया है। विक्रम विश्वविद्यालय के पुराविद् डॉ. रमण सोलंकी ने बताया कि अंकपात मार्ग स्थित श्रीराम जनार्दन मंदिर परिसर स्थित श्री गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में जो प्रतिमा है वह भगवान कृष्ण की प्रतिमा है, ऐसी प्रतिमा कम ही देखने को मिलती है। गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण की यह प्रतिमा एक हजार साल पुरानी है। मध्य भाग में त्रिभंग मुद्रा में अलंकृत कृष्ण प्रतिमा है। जहाँ भगवान के सिर पर किरीट मुकुट, कर्ण पुष्प, अलंकृत कंठ हार, भुजबंद, वैजयंती माला, पैरों में नुपूर सज्जित है। भगवान बाएं हाथ की हथेली पर गोवर्धन पर्वत उठाए दृष्टिगोचर होते हैं। गोवर्धन पर्वत को आयातकार दिखाया गया है। प्रतिमा के दक्षिण भाग में दो ग्वालों का अंकन हैं, जो गोवर्धन पर्वत उठाने में दंड का टेका लगाते दिखाई देते हैं। इस मंदिर की खराब हालत के चलते मंदिर में स्थापित 1000 वर्ष पुरानी मूर्ति पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मंदिर के पास ही विष्णु सागर के पानी से मिट्टी में कटाव हो रहा है, इससे मंदिर की नींव बैठ रही है। जल्द ही यह मंदिर धराशाया हो सकता है। परिसर का एक हिस्सा धीरे-धीरे नीचे धंस रहा है। मंदिर के चारों ओर नींव ने भी साथ छोड़ दिया है। पुराविदों ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही मंदिर की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इस प्राचीन मंदिर का अस्तित्व खतरे में आ सकता है। मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा राम जनार्दन मंदिर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है।

पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला..प्रकरण दर्ज
उज्जैन। कल शाम खाचरौद के रतलाम रोड पर पुरानी रंजिश के चलते तीन-चार लोगों ने युवक को पीटा तथा उसके पेट में धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम रतलाम रोड स्थित भील ठाकुर धर्मशाला के सामने आमीन पिता सुभान पठान को तीन-चार लोगों ने घेर लिया और पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे पीटा तथा धारदार हथियार से उसके पेट पर वार कर घायल कर दिया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में उपचार दिलाया तथा उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

Share:

Next Post

MP: पेट्रोल डाल कलेक्टर ऑफिस में लगाई आग, जलकर राख हुए सरकारी दस्तावेज

Sat May 18 , 2024
शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कलेक्ट्रेट ऑफिस (Collectorate Office) में 17 मई की रात आग (Fire) लग गई थी, जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह 5 बजे मिली. इस दौरान आग में कई विभागों की फाइलें जलकर खाक हो गईं. इस घटना के बाद अधिकारी […]