इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : पन्नी बीनने वाली पत्नी ने की थी युवक की हत्या, गिरफ्तार

इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पन्नी बीनने वाली उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। उसने हत्या करना कबूल लिया है। वारदात के दौरान वह भी घायल हो गई थी।


एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला (Aerodrome TI Sanjay Shukla) ने बताया कि बीते दिनों केदार नगर एलडेरो इंटरनेशनल स्कूल (Eldero International School) के सामने खाली मैदान में बबूल के पेड़ों के बीच भरत उर्फ दीपक (Bharat) पिता खांडेराव महाडिक (Khanderao Mahadik) निवासी गंगाबाग कॉलोनी की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने पन्नी बीनने वाली मंगलाबाई नामक महिला को गिरफ्तार किया। मंगलाबाई भरत (Mangalabai Bharat) की पत्नी बताई जा रही है। दोनों ने बिजासन मंदिर (Bijasan Temple) में शादी की थी। मंगलबाई का पहला पति मर चुका है। दूसरा पति गणेश था, जिसके बाद उसने भरत से शादी की थी। मंगलाबाई ने बताया कि वह दूसरे पति गणेश के साथ पन्नी बीनने जाती थी। इसी बात को लेकर भरत विवाद करता था। 26 जनवरी को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद भरत ने मंगलाबाई के साथ मारपीट की तो उसने उसे फर्शी दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

सरवटे से चलेंगी उपनगरीय और सिटी बसें विरोध में बस ऑपरेटरों की आज बड़ी बैठक

Wed Feb 2 , 2022
इंदौर। सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) शुरू होने के बाद यहां से उपनगरीय और सिटी बसों (suburban and city buses) को चलाने की सुगबुगाहट के चलते लंबी दूरी की बसों को यहां से बंद किया जा रहा है। इन बसों को नायता मुंडला (Nayta Mundla) में बनाए जा रहे बस स्टैंड से चलाने की […]