जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

ये 4 राशि वाले लोग होते हैं बड़े ही शातिर, मीठी-मीठी बातों से निकलवा लेते हैं अपना काम

नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर ग्रहों का अपना एक स्वभाव होता है। ग्रहों के राशियों पर उन्हीं के अनुसार प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हर राशि के लोगों में कोई न कोई खूबी तो जरूर होती हैं। कोई व्यक्ति अच्छा बोलने में माहिर होता है तो कुछ लोग अपने काम और मेहनत के दम (hard work) पर काम करते हैं; तो वहीं कुछ लोगों का स्वभाव ऐसा होता है जो बातों ही बातों में अपना काम निकलवा लेते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही लोगों के बारे में जो किसी से भी अपना काम आसानी से निकलवा लेते हैं।

मिथुन राशि:
मिथुन राशि (Gemini) के लोगों को बातें करना का खूब शौक होता है; खासकर जब इस राशि की लड़कियां मिल जाएं तो क्या ही कहने। मिथुन राशि (Gemini) के लोग दिल के अच्छे होते हैं, लेकिन कब किस बात का बुरा मान जाएं कुछ पता नहीं होता है। लेकिन इस राशि के लोगों की सबसे खास बात यह है कि अपनी बात मनवाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर इन्हें किसी से काम निकलवाना होता है तो ये मीठी-मीठी बातें करते हैं।

कर्क राशि:
मीठी-मीठी बातें बोलकर अपना काम निकलवाना कोई इनसें सीखे, जल्दी लड़ाई तो नहीं करते लेकिन जिससे भी लड़ जाए उससे दुबारा कभी रिश्ता नहीं रखते। इन लोगों में न कहने की आदत बहुत कम देखी जाती है। इसके साथ ही अपने कौशल के कारण जरूरत पड़ने पर अपना काम निकलवा ही लेते हैं। कई बार इस राशि के लोग अपना काम निकलने के बाद सामने वाले से अपना रिश्ता तक खत्म कर देते हैं।


वृश्चिक राशि:
इस राशि के लोग बातचीत से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। इनके बोलने का अंदाज सबसे अलग होता है। इस राशि की लड़कियां थोड़ी तुनकमिजाजी टाइप की होती हैं, प्यार के मामले में बेहद कन्फ्यूजड (Confused) होती हैं लेकिन दूसरों के आगे बातों का ऐसा जाल बिछाते हैं जिसमें सामने वाला फंस ही जाता है। इन्हें अपना काम निकलवाना बखूबी आता है।

मीन राशि:
इस राशि के लोग बेहद प्यारे होते हैं, इनके चेहरे से ही कोमलता और प्यार टपकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग मीठी-मीठी बातें करने में माहिर माने जाते हैं। इस राशि की लड़कियां बहुत प्यारी होती हैं, इन्हें देखकर लोग इनकी मासूमियत के चलते इनकी बातों में जल्दी आ जाते हैं। इस राशि के लोग अपने बातचीत करने के स्टाइल से किसी का भी दिल जीत लेते हैं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच की पुष्‍टी नही करते हैं.

Share:

Next Post

जहांगीरपुरी में 9 बुलडोजर से ध्वस्त हो रहा अतिक्रमण, 2 दिन तक चलेगा ऐक्शन

Wed Apr 20 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली की जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा पर पथराव करने वालों के खिलाफ अब बुलडोजर की फौज उतार दी गई है। गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सख्ती का आदेश दिए जाने के बाद बुधवार को एक-दो नहीं बल्कि पूरे 9 बुलडोजर के साथ यहां अवैध अतिक्रमण को ढहाना शुरू कर […]