भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ग्वालियर-चंबल में बेखौफ माफिया: मुख्यमंत्री ग्वालियर पहुंचे, अफसर तलब, गिर सकती है गाज

भोपाल। राज्य सरकार प्रदेश भर में माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन ग्वालियर-चंबल में माफिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। माफिया इस कदर हावी है कि पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर हमला करने से नहीं चूक रहा है। हाल ही में दतिया, ग्वालियर मेंं सरकारी अमले पर जानलेवा हमला और भिंड में मंडी ओपीएस भदौरिया के बाहर फायरिंग की घटना से मुख्मयंत्री बेहद नाराज हैं। वे आज ग्वालियर के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे 9 घंटे तक शहर में रहेंगे। सभी जिलों के अधिकारियों को तलब किया गया है। संभवत: मुख्यमंत्री के भोपाल लौटने से पहले कुछ अफसरों पर गाज गिर सकती है। ग्वालियर-चंबल पहले डकैतों की वजह से बदनाम था। अब सरकारी संरक्षण में बेखौफ होते माफिया की वजह से बदनामी हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डकैतों का सफाया कर दिया है, लेकिन सिस्टम की मिलीभगत से पनप रहे माफिया को खत्म करना बड़ी चुनौती हो गया है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद कुछ जिलों ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जिसमें दतिया, ग्वालियर, भिंड जिले में अभियान का असर दिखा है। प्रशासन ने सख्ती की तो माफिया हमलावर हो गया। हाल ही में भिंड, दतिया और ग्वालियर में पुलिस पार्टी पर हमला किया है। माफिया ने मंत्री को भी चेतावनी दी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री बड़ा एक्शन ले सकते हैं।

Share:

Next Post

चमोली में ग्लेशियर टूटने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये कही बड़ी बात

Sun Feb 7 , 2021
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही सामने आई है। हादसे में 100-150 लोगों के लापता होने की खबर है। ग्लेशियर टूटने के बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और यहं गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध भू टूट गया है। इस हादसे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण […]