बड़ी खबर

आप अपने देश को संभालिए… पाकिस्तानी नेता के ट्वीट पर केजरीवाल का दो टूक जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ वोट डालने की एक फोटो शेयर की जिस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हरा दें. जिस के बाद सीएम केजरीवाल और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ गई.


सीएम केजरीवाल ने फवाद हुसैन चौधरी के पोस्ट पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिये. सीएम केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को जवाब देते हुए आगे लिखा कि भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

Share:

Next Post

स्मार्ट सिटी के चालान बने तमाशा... 10 करोड़ की राशि नहीं वसूली

Sat May 25 , 2024
शहर को बनाने चले थे स्मार्ट सिटी लेकिन सिस्टम गाँवों जैसा-ढाई लाख चालान बना दिए और छोड़ दिए उज्जैन। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले वसूली अभियान शुरू किया गया और इसके लिए ई चालान कैमरे के माध्यम से बनाए गए। न तो इसकी वसूली हो पाई और न लोगों ने गंभीरता […]