खेल

युवराज सिंह ने आज ही के दिन लगाए थे 6 गेंदों पर 6 छक्के

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 13 वर्ष पहले 19 सितंबर 2007 को टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाए थे और केवल 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था,जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी सबसे तेज अर्धशतक है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था। इसी बीच युवराज सिंह और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्रॉड और पॉल कोलिंगवुड के बीच कुछ बहस हो गई।

इसके बाद पारी का 19वां ओवर फेंकने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड आए, और फिर इस ओवर में जो हुआ वह इतिहास बन गया। युवराज ने इस ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस पारी में युवराज ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। युवराज की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच 18 रनों से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने 2007 में आईसीसी टी 20 विश्व कप के उद्घाटन सत्र का खिताब जीता था और युवराज टूर्नामेंट में टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए। इसके अलावा 38 वर्षीय युवराज सिंह ने 2011 में भारत के विश्व कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन और एक ही विश्व कप में 15 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बने थे।

युवराज ने पिछले साल 10 जून को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने भारत के लिए 304 एकदिवसीय, 58 टी-20 और 40 टेस्ट मैच खेले हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Sat Sep 19 , 2020
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला और बारूद भी बरामद किए गए हैं। आतंकियों को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आतंकवाद निरोधक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। दो एके-56 राइफल, […]