देश राजनीति

पंजाब में AAP को मिली शानदार जीत, दिल्ली के डिप्टी CM बोले- यह तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है

Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. सिसोदिया ने कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है. आपको बता दें कि पंजाब में 117 सीटों के नतीजे आने लगे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी में बड़े-बड़े दिग्गज लुढ़क गए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी अपनी सीट गंवा दी है. वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को भी हार का सामना करना पड़ा है.

चन्नी, कैप्टन, सिद्धू की हार पर पर सिसोदिया ने कहा, पंजाब के जिन नेताओं को पंजाब ने हराया है. इन्होंने पंजाब को भ्रष्टाचार, नशे में लूट खसोट कर बर्बाद कर दिया. कोई विकल्प नहीं था. आज अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के रूप में एक ईमानदार विकल्प मिला है.

दिल्ली की तरह पंजाब में करेंगे काम
उन्होंने कहा, यह बहुत शानदार नतीजे हैं. हमें यही उम्मीद थी हमने पंजाब से कहा था कि हमें रोजगार ईमानदार व्यापार और शिक्षा के लिए एक मौका दीजिए और मुझे खुशी है कि पंजाब के लोगों ने एक मौका दिया है. हम दिल्ली की तरह ही पंजाब में काम करके दिखाएंगे.



सिसोदिया ने कहा, शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) और बाबा अंबेडकर ने यही सपना देखा था कि सभी को बराबर इलाज, शिक्षा और नौकरी के अवसर मिलें. अब पंजाब में वही होगा. उन्होंने कहा, बाकी राज्यों के नतीजों पर कहा, यह तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है.

आप की जीवनजोत कौर ने सिद्धू को दी मात
वजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बड़े नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा है. सिद्धू और मजीठिया को AAP की उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने इस सीट पर करारी शिकस्त दी है. जीवनजोत कौर ने यहां पर 6750 वोटों से चुनाव जीता है.

आम आदमी को चुनौती मत दो, कुर्सियां हिल जाएंगी
वहीं, पंजाब में पार्टी को मिल रही इस जीत को लेकर आप प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर की है. केजरीवाल ने कहा, पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है. जनता ने बताया है कि केजरीवाल सत्ता भक्त है. हमने सिस्टम बदला है. अब हम नया भारत बनाएंगे. जिसमें बच्चे यूक्रेन नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि चन्नी को मोबाइल रिपेयर करने वालों ने हराया. उनकी मां स्कूल में सफाईकर्मी हैं. एक आम महिला ने चन्नी को हराया है. केजरीवाल ने कहा, इन नतीजों के जरिए जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है.

Share:

Next Post

स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से हारे, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी भी पीछे

Thu Mar 10 , 2022
लखनऊ । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) फाजिलनगर (Fazilnagar) सीट से चुनाव हार गए (Lost) हैं। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) भी पीछे चल रहे हैं (Also trailed) । फाजिलनगर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य […]