खेल

IPL 2024: विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा! RCB ने प्रैक्टिस सेशन किया रद्द

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दोनों टीमों के बीच बुधवार 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेला जाना है लेकिन इससे एक दिन पहले ही बेंगलुरु ने अपना इकलौता प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट कोहली समेत पूरी टीम की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला किया गया है. अहमदाबाद में सोमवार 20 मई की रात पुलिस ने 4 लोगों को आतंकी गतिविधियों के संदेह में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद RCB ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया.

बंगाली अखबार आनंद बाजार पत्रिका ने रिपोर्ट में बताया कि RCB ने बिना किसी कारण बताए मंगलवार को होने वाली अपनी प्रैक्टिस रद्द कर दी थी. सिर्फ प्रैक्टिस ही नहीं, बल्कि इसके बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को पहला क्वालिफायर मुकाबला होने के कारण RCB और राजस्थान को गुजरात कॉलेज ग्राउंड में प्रैक्टिस करनी थी लेकिन RCB ने इसे रद्द कर दिया. राजस्थान की टीम हालांकि अभ्यास के लिए आई लेकिन उन्होंने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की.


इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुजरात पुलिस का मानना है कि विराट कोहली जैसे सबसे बड़े क्रिकेटर की सुरक्षा को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने प्रैक्टिस रद्द करने का फैसला किया. अहमदाबाद में कोहली समेत कई भारत और दुनिया के कई क्रिकेटरों की मौजूदगी के दौरान ही संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी और उनसे बरामद हथियार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने इसकी जानकारी दोनों टीमों को दी, जिसके बाद बेंगलुरु ने प्रैक्टिस रद्द कर दी, जबकि राजस्थान ने मैदान पर उतरने का फैसला किया. हालांकि, न तो RCB और न ही पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर इसे वजह बताया है.

फिर भी इतने बड़े मुकाबले से पहले प्रैक्टिस न करना समझ से परे है. रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि कोहली को भी 4 लोगों की गिफ्तारी के बारे में पता चला था और ऐसे में उनकी सुरक्षा करना पुलिसबल की सबसे बड़ी प्राथमिकता थी. पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि RCB मैनेजमेंट ऐसी स्थिति में कोई खतरा नहीं उठाना चाहता था और शायद इसलिए ही ये फैसला लिया गया होगा. जहां तक राजस्थान की बात है तो टीम के कप्तान संजू सैमसन समेत कई खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा था और मैदान पर भी पुलिसकर्मी घूम रहे थे.

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है. अहमदाबाद में इस सीजन का ये आखिरी मुकाबला है. इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जहां उसका सामने पहले क्वालिफायर में हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. वहीं हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी. फिर चेन्नई में दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी और 26 मई को चेन्नई में ही होने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.

Share:

Next Post

कमलनाथ पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा खुलासा, कहा- 'वो BJP में आना चाहते थे लेकिन...'

Wed May 22 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दावा किया कि कमलनाथ (Kamal Nath) बीजेपी में आना चाहते थे. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. विजयवर्गीय ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव जीतेगी. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) […]