चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा सत्ता में आई तो परमाणु हथियार खत्म कर देगी

नई दिल्ली:  नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस (congress) पर बड़ा आरोप लगाया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में मंडी (mandee) पहुंचे मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पागलपन के अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। कांग्रेस सत्ता में आने पर भारत के परमाणु हथियारों (nuclear weapons) को खत्म करने, जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को बहाल करने और नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने का इरादा रखती है।चुनावी रैली में उन्होंने उन लोगों पर भी हमला बोला, जिन्होंने प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।


कांग्रेस पागलपन के उस स्तर पर पहुंच गई है…
हिमाचल के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को एक ऐसा भारत पसंद है जो गरीब हो, नागरिक समस्याओं से घिरा हुआ हो। इसलिए, यह देश में पुरानी स्थिति को वापस लाना चाहते हैं। यह देश की प्रगति में रिवर्स गियर लगाना चाहती है, इसलिए कांग्रेस कह रही है कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह अनुच्छेद 370 को वापस लाएगी और सीएए को रद्द कर देगी। यह पागलपन के स्तर पर पहुंच गया है जहां यह कहा जा रहा है कि यह भारत के परमाणु हथियारों को समाप्त कर देगा। वे अपने चुनाव अभियान में ये घोषणाएं कर रहे हैं।

उन्होंने कंगना का अपमान किया
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कट्टर सांप्रदायिक होने और वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है। मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने कांग्रेस शरिया कानून का समर्थन करती है। यह कट्टर सांप्रदायिक और पारिवारिक राजनीति का मजबूत समर्थक है। प्रधानमंत्री ने मंडी पर हमला करते हुए रनौत पर हमला करने वालों की आलोचना की। मोदी ने कहा कि कांग्रेस रूढ़िवादी सोच में डूबी हुई है,मंडी के नाम पर कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ जिस तरह के घटिया शब्द कहे हैं, वह मंडी जिले, छोटी काशी (इस जगह का दूसरा नाम) और हिमाचल प्रदेश के लोगों का अपमान है।

Share:

Next Post

प्रशांत किशोर के बाद योगेंद्र यादव ने बताया भाजपा को मिलेंगी इतनी सीटें

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 4 जून को नतीजों की घोषणा होगी. लेकिन इससे पहले राजनीतिक विश्लेषकों (political analysts) के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर किसी के अपने-अपने दावे हैं. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) […]