इस्लामाबाद । क्वेटा जाने वाली (Going to Quetta) जाफर एक्सप्रेस में (In Jafar Express) गुरुवार को हुए विस्फोट में (In Blast on Thursday) दो लोगों की मौत हो गई (Two killed) और छह अन्य घायल हो गए (Six Other Injured) । रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक्सप्रेस की बोगी नंबर 6 में हुआ।
साहिवाल जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) फैसल शहजाद के हवाले से बताया गया कि घायलों को तहसील मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved