बड़ी खबर राजनीति

यूपी पंचायत चुनाव: चंदौली से आया पहला नतीजा, ग्राम सभा इसहुल से प्रधान पद प्रत्याशी ओमप्रकाश ने 2 वोटों से जीते

लखनऊ। चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव(UP Panchayat Chunav) के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश के 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocal) के साथ मतों की गिनती की जा रही है। अब रिजल्‍ट(Results) भी आने शुरू हो गए है। पहला नतीजा (first Result)भी आ गया है। चंदौली(Chandauli) जिले के चकिया ब्लॉक के ग्राम सभा इसहुल से प्रधान पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश 470 मत प्राप्त कर 2 वोटों विजयी. निकटतम प्रत्याशी चंदन को 468 मत प्राप्त हुआ.



मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा. विजय जुलूस को रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को होगी.

Share:

Next Post

"मन-मीत" - जो सुलझाए आपके मन की उलझन

Sun May 2 , 2021
प्र- मेरी उम्र 16 वर्ष है। मेरा अफेयर मेरी क्लास के एक लड़के से पिछले २ वर्ष से चल रहा है । पहले तो सब ठीक था पर पिछले कुछ महीनो से वह मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा है और कई बार मुझसे ऐसे बातें करता है जिनसे मैं असहज हो जाती […]