भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बाल्टी भर पानी के लिए पानी-पानी भोपाल

  • पानी के लिए भटक रहे लोग, निगम के टैंकर भी हाफे

भोपाल। राजधानी में पानी का संकट इस कदर बढ़ गया है कि लोग बाल्टी भर पानी के लिए भटक रहे हैं। पानी के लिए निगम के टैंकर भी खाली है। जलस्रोतों में पानी नहीं होने से निगम टैंकर नहीं भरवा पा रहा है। इस कारण 100 से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग हो गई हैं। आंधी-तूफान के कारण गुरुवार को जहानपुर के पास 132 केवीए लाइन के पांच टॉवर गिर गए थे। इस कारण हिरानी स्थित पंप हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित हो गई और नर्मदा लाइन से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने लाइन सुधारने के लिए 36 घंटे का शटडाउन लिया था, जो शनिवार दोपहर में पूरा हो गया, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है।



रातभर पानी की जुगाड़
शहर के सुभाषनगर, अन्नानगर, बावडिय़ाकलां, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बाग उमराव दूल्हा, अरेरा कॉलोनी, गौतम नगर, टीला जमालपुरा, नारियलखेड़ा, नवीन नगर, शहनशाह गार्डन, एमपी नगर, रायसेन रोड के इलाके, होशंगाबाद रोड की कॉलोनियां समेत 125 से ज्यादा इलाकों में गंभीर जलसंकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार से ही लोग पानी को तरस गए। गर्मी में पानी की खपत भी बढ़ गई। इस कारण लोग रातभर पानी की जुगाड़ करते रहे। वहीं, रविवार सुबह से फिर पानी की तलाश शुरू कर दी। लोग मोटरसाइकिल, मैजिक, ऑटो से पानी की जुगाड़ करते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं, ट्यूबवेल समेत निजी जलस्रोतों पर भी भीड़ लगी हुई है।

Share:

Next Post

नेताओं की पत्नियों को नहीं मिलेगा पार्षद चुनाव का टिकट!

Sun May 29 , 2022
वार्ड 2 से आधा दर्जन नेत्रियां टिकट की कतार में संत नगर। उपनगर जोन क्रमांक एक अंतर्गत आने वाले 5 वार्डो में इस बार नगर निगम पार्षद चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 2 व 3 सामान्य महिला हेतु आरक्षित हैं। इन दोनों वार्ड में एक दर्जन भाजपा नेता अपनी पत्नियों को टिकट दिलवाने के लिए फील्डिंग […]