देश

दिल्ली के कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत


नई दिल्ली. दिल्ली (delhi) के विवेक विहार के बाद कृष्णा नगर (Krishna Nagar after Vivek Vihar) में भी एक घर में आग (fire) लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं. यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग (Parking) में खड़ी 11 बाइकों (bikes) में लगी हुई थी और पहली मंजिल तक फैल गई थी. जिसके बाद ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया था.


पुलिस के मुताबिक, आग की ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है. इसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई. दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस घटना में परमिला शाद (66) का जला हुआ शव पहली मंजिल से बरामद किया गया था. जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित किया गया. इसके अलावा देवेंद्र (41) को गंभीर अवस्था में मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आग की इस घटना में रुचिका (38), सोनम शाद (38) को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि कई लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.

इससे पहले विवेक विहार के एक चाइल्ड केयर यूनिट में शनिवार देर रात भीषण आग लगी थी, जिसमें 12 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था, उनमें से सात बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इनमें पांच बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं और एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है. आग की ये घटना शनिवार रात करीब 11.32 बजे विवेक विहार के आईटीआई के पास स्थित बेबी केयर सेंटर में हुई थी. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को भेजा गया था. यह बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Share:

Next Post

दिल्ली में पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल से बनाया वीडियो, AAP नेता सोमनाथ भारती के करीबी पर पुलिस का एक्शन

Sun May 26 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आप विधायक (AAP MLA) और नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के करीबी पर बड़ी एक्शन लिया है. पुलिस ने आप प्रत्याशी के करीबी अंशुल का मोबाइल फोन सीज कर लिया है. दरअसल, छठे चरण में नई […]