देश

दिल्ली में पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल से बनाया वीडियो, AAP नेता सोमनाथ भारती के करीबी पर पुलिस का एक्शन

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आप विधायक (AAP MLA) और नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के करीबी पर बड़ी एक्शन लिया है. पुलिस ने आप प्रत्याशी के करीबी अंशुल का मोबाइल फोन सीज कर लिया है.

दरअसल, छठे चरण में नई दिल्ली लोकसभा सीटों पर मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट अपने उम्मीदवारों से जुड़े पेम्पलेट पोलिंग बूथ के अंदर ले जा रहे हैं.


उन्होंने एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के चुनाव प्रचार की सामग्री मिलने पर पोलिंग अधिकारियों पर सवाल उठाया और ऐतराज जताया. इसी दौरान उनके करीबी अंशुल ने पोलिंग बूथ में वीडियो बनाया था. इसी वीडियो को सोमनाथ भारती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया था.

वहीं, सोमनाथ भारती के एक वीडियो को उनकी पार्टी AAP ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. जिसमें सोमनाथ भारती पोलिंग बूथ पर अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं.

‘प्रीसाइडिंग ऑफिसर की शिकायत पर FIR दर्ज’
पुलिस के मुताबिक, 3 मोबाइल फोन सीज किए गए हैं. प्रीसाइडिंग ऑफिसर की ओर से इस मामले में शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर आरपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ है. दिल्ली की सभी सीटों पर 58.70% मतदान हुआ है.

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि भीषण गर्मी से निपटने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर उचित छाया की व्यवस्था की गई थी, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में राहत मिली. सुव्यवस्थित पिंक बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ और मॉडल बूथ विशेष रूप से उल्लेखनीय थे, जिन्होंने मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया और मतदान में योगदान दिया.

Share:

Next Post

IPL 2024 के खेले जा चुके हैं 73 मैच, जाने सीजन के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

Sun May 26 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज यानी रविवार 26 मई को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट (Tournament) के 73 मैच खेले जा चुके हैं और सिर्फ फाइनल मुकाबला ही बाकी है। इस खिताबी […]