बड़ी खबर

अमेरिकी राजनीतिज्ञों का दावा….भाजपा को मिलेंगी 295 से 315 सीटें


वाशिंगटन। अमेरिकी राजनीतिक (american politicians) विशेषज्ञ इयान ब्रेमर (expert ian bremner) ने दावा किया कि हमने जो आकलन किया उसमें भारत (india) में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा (bjp) को 295 से 315 सीटें (295 to 315 seats) मिलेंगी।


गौरतलब है कि अमेरिका की सबसे बड़ी राजनीतिक कंसल्टिंग फर्म के आंकड़े बेहद सटिक रहते हैं। एनडीए ने इस बार चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है, लेकिन अमेरिकी विशेषज्ञों का दावा सच साबित होता है तो एनडीए की सीटें 350 से भी नीचे रह जाएंगी। सर्वे में कांग्रेस की सीटें बढ़ने का दावा किया गया है, लेकिन यह नहीं बताया कि उसे कितनी सीटें मिलेंगी।

Share:

Next Post

और बढ़ी गर्मी, कल रहा मौसम का सबसे गर्म दिन, और चार दिन तपाएंगे

Thu May 23 , 2024
पिछले 10 में से 8 सालों का रिकार्ड टूटा इंदौर। शहर (city) में इस बार पारा (Mercury) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह से आग बरसा रहा सूरज (sun) दिन में बादल (cloud) घिर आने के बाद भी गर्मी में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। कल पारा और उछलते हुए […]