खेल

आंखें नम… झुके कंधे और भरी आवाज, हार के गम में टूटकर बिखर गए बेंगलुरु के ‘चैलेंजर्स’

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना फिर टूट रह गया. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में उसे मात देकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई. लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री करने वाली आरसीबी टीम के खिलाड़ी इस समय हार के गम को भुला नहीं पा रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ मिली 4 विकेट की हार से आरसरीबी खिलाड़ियों के सपने टूट गए. वो सपना जो यह टीम पिछले 17 साल से देख रही थी. हार के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डुप्लेसी सहित सहित सभी खिलाड़ियों के चहरों पर मायूसी थी. आरसीबी ने 3 मिनट का एक जारी किया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी हताश और परेशान दिखाई दे रहे हैं.

आरसीबी (RCB) ने सोशल मीडिया के एक्स डॉट कॉम पर मैच के बाद ड्रेसिंगरूम का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री से शुरुआत होती है. मैक्सवेल दरवाजे पर मुक्का मारते हुए ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते हैं. सभी खिलाड़ी उदास चेहरों के साथ जहां तहा बैठे नजर आ रहे हैं. सभी के कंधे झुके हुए हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फैंस को धन्यवाद कहते हुए नजर आए. कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आईपीएल का पहला हाफ उनकी टीम के लिए खराब था लेकिन दूसरे हाफ में खिलाड़ी आत्मसम्मान के लिए खेले.


विराट कोहली वीडियो में कहते हैं कि जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने मेहनत की और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, उसपर हमें गर्व है. विराट ने कहा कि जिस तरह से हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा. विराट ने इस आईपीएल में सर्वाधिक 700 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने एक शतक सहित 5 अर्धशतक जड़े. विराट आईपीएल में 8 हजार रन पूरा करने वाले पहले बैटर बने. उन्होंने आईपीएल के दूसरे हाफ में गजब की बल्लेबाजी की.

Share:

Next Post

अमेरिकी राजनीतिज्ञों का दावा....भाजपा को मिलेंगी 295 से 315 सीटें

Thu May 23 , 2024
वाशिंगटन। अमेरिकी राजनीतिक (american politicians) विशेषज्ञ इयान ब्रेमर (expert ian bremner) ने दावा किया कि हमने जो आकलन किया उसमें भारत (india) में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा (bjp) को 295 से 315 सीटें (295 to 315 seats) मिलेंगी। गौरतलब है कि अमेरिका की सबसे बड़ी राजनीतिक कंसल्टिंग फर्म के आंकड़े बेहद सटिक रहते हैं। एनडीए […]