बड़ी खबर

पुणे में NDA की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सेना प्रमुख, महिला कैडेटों की तारीफ की

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) में 146वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (passing out parade) हुई। इस परेड में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) रिव्यू ऑफिसर के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सेना प्रमुख ने परेड कमांडर और कैडेटों की तारीफ की।


जनरल मनोज पांडे ने कहा, ‘आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको संबोधित करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह आपके दिल और आत्मा में गर्व से अंकित रहेगा। मैं कमांडर और कैडेटों को उनके अच्छे अभ्यास के लिए बधाई देना चाहता हूं।परेड की महिला कैडेट वास्तव में नारी शक्ति और समावेशी सशस्त्र बलों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।’
Share:

Next Post

Pakistan: इमरान खान की पार्टी PTI के मुख्यालय पर चला बुलडोजर

Fri May 24 , 2024
इस्लामाबाद (Islamabad)। जेल में बंद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के मुख्यालय (PTI headquarters) पर बुलडोजर (Bulldozer) चला है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Capital Development Authority.) ने गुरुवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf.- PTI) के केंद्रीय सचिवालय को सील करते हुए इसका […]