इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना ब्लास्ट : दुबई जाने वाले 110 यात्रियों में से 15 निकले कोरोना पॉजिटिव

  • पॉजिटिव आने के बाद रिपोर्ट से असंतुष्ट यात्रियों ने किया हंगामा
  • सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंपा, टीम लेकर जाएगी कोविड केयर सेंटर

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आज सुबह कोरोना ब्लास्ट (Corona Blast) हुआ। इंदौर से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट (Airport) पहुंचे 110 यात्रियों में से जांच के दौरान 15 यात्री पॉजिटिव पाए गए। एक साथ इतने पॉजिटिव सामने आने के बाद एयरपोर्ट पर गहमागहमी का माहोल बन गया। वहीं पॉजिटिव पाए जाने पर फ्लाइट में जाने से रोकने पर इन यात्रियों ने हंगामा भी किया। बाद में सभी को नियंत्रित करते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को सौंपा। सभी संक्रमितों को टीम कोविड केयर सेंटर ( कोविड केयर सेंटर) लेकर जाएगी।


एयर इंडिया द्वारा हर बुधवार को दोपहर 12.35 बजे इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट का संचालन किया जाता है। यूएई सरकार के निर्देशानुसार सभी यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होता है और एयरपोर्ट पहुंचने पर रैपिड पीसीआर टेस्ट (Rapid PCR Test) भी करवाना होता है। आज इस फ्लाइट से दुबई जाने के लिए इंदौर से कुल 110 यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी। इनमें 98 बड़े और 12 छोटे बच्चे शामिल थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी बड़े यात्रियों की जांच इंस्टा लैब की काउंटर पर की गई। जांच के दौरान कुल 15 यात्री पॉजिटिव पाए गए। इस पर इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने तुरंत विमानतल प्रबंधन (Airport Management) के साथ ही एयर लाइंस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Air Lines, District Administration, Health Department) को इसकी सूचना दी। सूचना पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पहुंची।

संक्रमितों ने किया हंगामा 

पॉजिटिव पाए जाने पर सभी 15 यात्रियों को फ्लाइट में जाने से रोकते हुए। एयरपोर्ट पर ही अलग आइसोलेशन एरिया (Isolation Area) में ले जाया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया गया। इस पर पॉजिटिव रिपोर्ट्स (Positive Reports) से असंतुष्ट कुछ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था की उन्होंने कल ही कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करवाई है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। टीम ने उन्हें समझाया की हो सकता है कि आप सैंपल देने के बाद संक्रमित हुए हो। आपको पॉजिटिव आने पर दुबई (Dubai) नहीं जाने दिया जा सकता, अगर आप जाते भी है तो वहां भी आपको इसी टेस्ट से गुजरना होगा और पॉजिटिव आने पर वहां से आपको लौटा दिया जाएगा। समझाइश के बाद यात्री शांत हुए और टीम उन्हें कोविड केयर सेंटर लेकर गई।

पॉजिटिव में 7 महिला और 5 पुरुष, जयपुर, भोपाल, उज्जैन और रतलाम के यात्री शामिल 

पॉजिटिव पाए गए यात्रियों में इंदौर के साथ ही जयपुर, उज्जैन, महू, रतलाम और भोपाल (Jaipur, Ujjain, Mhow, Ratlam, Bhopal) के यात्री शामिल थे। इनकी उम्र 17 से 55 साल के बीच थी और इनमें 7 महिला और 6 पुरुष थे। 2-2 यात्री दो अलग-अलग परिवार के सदस्य थे। इससे पहले पिछले बुधवार को इस फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों में 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए थे।

Share:

Next Post

Coronavirus Wave : जानिए कोरोना की तीनों लहरों ने कैसे मचाही तवाही

Wed Jan 26 , 2022
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है। इस समय समय भारत में हर दिन लाखों की संख्‍या में मरीज आ रहे हैं। पहली लहर के बाद दूसरी लहर और अब तीसरी लहर (third wave) ने रिकार्ड तोड़ दिए […]