इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

15 करोड़ के खजराना मंदिर में हुए विकास कार्यों का जल्द लोकार्पण, वर्चुअल दर्शन लाभ भी


आज मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार सहित विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा

इन्दौर। खजराना (Khajrana) गणेश मंदिर (Ganesh Temple) में कई विकास कार्य (Development work) पिछले दिनों करवाए गए, जिसमें भक्त सदन, प्रवचन हाल और विस्तारित अन्न क्षेत्र से जु़डे 15 करोड़ के कार्य शामिल हैं, अब इनका लोकार्पण (inaugurated) कराया जाना है। इसके साथ ही मुख्य मंदिर का जीर्णोद्धार और विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की जो भीड़ उमड़ती है, उसको व्यवस्थित करने की प्लानिंग सहित उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर श्रद्धालुओं को खजराना गणेश के भी वर्चुअल दर्शन (virtual darshan) कराने की सौगात भी दी जाएगी। आज दोपहर 12 बजे कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन सिमति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें उक्त निर्णयों के अलावा अन्य मंदिर विकास से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।



आज इस बैठक में मंदिर प्रशासक निगमायुक्त शिवम वर्मा, मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मंदिर के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर चर्चा होगी। साथ ही दर्शन व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। अभी बुधवार के अलावा शनिवार, रविवार और अन्य विशेष अवसरों पर खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की बड़ी भीड़ रहती है। इसके कारण कई बार अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो जाती है। कलेक्टर श्री सिंह के मुताबिक श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके, उसकी प्लानिंग की जा रही है। साथ ही मंदिर विकास से जुड़़े अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भट््ट ने बताया कि महाकाल मंदिर की तर्ज पर खजराना मंदिर में भी श्रद्धालुओं को वर्चुअल दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी, उससे उसे यह भी महसूस होगा कि वह गर्भगृह में मौजूद होकर खुद आरती और पूजा कर रहा है। पिछले दिनों मंदिर परिसर में भक्त सदन, प्रवचन हॉल का निर्माण भी किाय गया और साथ में अन्न क्षेत्रों को भी विस्तार किया गया है, जिनके बचे हुए कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। 15 करोड़ रुपये के इन विकास सकार्यों का जल्द लोकार्पण होगा, ताकि श्रद्धालुओं को इन सुविधाओं का भी लाभ मिलने लगे। मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार की भी प्लानिंग की जा रही है, जिसमें पीलर, पेराकोटा सहित कई कार्य कराए जाएंगे, ताकि मंदिर का स्वरूप और भव्य हो सके। उल्लेखनीय है कि वातानुकूलित भक्त सदन और प्रवचन हाल का निर्माण भी किया गया है और संतों के ठहरने के लिए विशेष कमरे बनाये गये हैं, लगभग 175 भक्तों के ठहरने की व्यवस्था यहां रहेगी, वहीं एक हजार सीटर सभागृह भी लगभग तैयार है। अन्न क्षेत्र को भी विस्तारित किया गया है। अभी यहां पर 160 से अधिक श्रद्धालु बैठकर भोजन कर सकते हैं। अब नए निर्माण के बाद 320 श्रद्धालु भी एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि खजराना के अन्न क्षेत्रों में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभ लेते हैं। वहीं अपने परिजनों की स्मृति के अलावा जन्म दिवस, शादी की सालगिरह या अन्य विशेष अवसर पर भी श्रद्धालु को भोजन कराते हैं।

Share:

Next Post

राजस्थान में हीट स्ट्रोक से मौतें, सरकार में मचा हड़कंप; आपदा राहत विभाग ने जारी किए आंकड़े

Sat May 25 , 2024
जयपुर: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से कई लोग गंवा चुके हैं. हीट स्ट्रोक से लगातार आ रही मौत की खबरों से सरकार में हड़कंप मच गया है. उसके बाद हीट स्ट्रोक को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि हीट स्ट्रोक से होने वाली […]