राजनीति

हरभजन हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Punjab) को लेकर चुनावी हलचल तेज हो रही है। इन सबके बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। दो दिन पहले उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) से मुलाकात की थी। इसका फोटो जारी करते हुए हरभजन ने स्वयं कहा था कि हर बात की संभावना है। इसके पहले उनकी भाजपा (BJP) में शामिल होने की चर्चा चल रही थी, जिसका स्वयं हरभजन ने खंडन किया था।


अपने ट्वीट में तस्वीर के साथ सिद्धू ने लिखा (sidhu wrote) कि भारत के स्टार भज्जी (star bhajji) के साथ संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर। हालांकि इस बात के कयास लगातार मिल रहे हैं कि जल्द ही हरभजन अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि इससे पहले एक इंटरव्यू (interview) के दौरान भी हरभजन सिंह ने कहा था कि अगर उन्हें कोई पार्टी ऑफर करेगी तो वह राजनीति (Politics) में जरूर जाएंगे क्योंकि वह पंजाब के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। आपको बता दें कि हरभजन सिंह (हरभजन सिंह ) का क्रिकेट करियर लगभग ढलान पर है। क्योंकि वह कुछ ही दिनों में क्रिकेट से संन्यास (retirement from cricket) लेने वाले हैं। 

 

Share:

Next Post

फर्जी नाम से परीक्षा देने पहुंचा अभियार्थी गिरफ्तार

Thu Dec 16 , 2021
माढ़ोताल थाने में दर्ज हुआ धोखाधडी का प्रकरण जबलपुर। थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डे शर्मा में बीती रात लगभग 9:45 बजे आशीष राय उम्र 31 वर्ष निवासी शांतिनगर गोहलपुर ने लिखित शिकायत की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 कांस्टेबल जी.डी. की भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन पत्र दिनंाक 17 जुलाई से 31 अगस्त 21 […]