मध्‍यप्रदेश

देर रात होटल में गुडग़ुड़ा रहे थे हुक्का, होटल मालिक समेत 17 गिरफ्तार

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुक्का का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां युवा देर रात तक होटलों-हुक्काबारों में हुक्का गुडग़ुड़ाते हैं। पुलिस ने शहर के बागसेवनिया थाना इलाके में बीती रात छापामार कार्रवाई करते हुए एक होटल में हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए 17 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल मालिक भी शामिल है। पुलिस ने इन सभी पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने और तंबाकू-सिगरेट ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओमनगर स्थित प्ले बॉय प्लेनेट होटल के हुक्का बार में देर रात पार्टी चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे होटल पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान वहां 16 युवक हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए मिले। पुलिस का कहना है कि होटल मालिक शासन के दिशा निर्देश का उल्लंघन कर देर रात्रि बार का संचालन कर लोगों को हुक्का पीला रहा था। पुलिस ने होटल मालिक समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया, साथ ही मौके से सात पाइप और 7 मिंट फ्लेवर भी बरामद किये हैं।
पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनके नाम शाहवर (हुक्का बार मालिक), अमित पटेल, अनुज, दीपेश साहू, सुरेंद्र प्रजापति, नोमान अहमद, सिद्धार्थ मंडल, उत्कर्ष वाजपेयी, शिखर मलिक, ऋषि शर्मा, छत्रपाल प्रजापति, अनिकेत यादव, अंकित पटेल, राजेन्द्र धाकड़, सत्यम पटेल, अनुराग पटेल, फराज हुसैन बताये गये हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने और तंबाकू-सिगरेट ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share:

Next Post

अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन

Tue Oct 6 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन  के भाई अनिल देवगन का सभी को सदमा देकर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। अपने भाई के निधन की खबर खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाई अनिल देवगन की तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद […]