विदेश

मैंने भीख का कटोरा तोड़ दिया, इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तानी पीएम ने खुद को माना ‘भिखारी’


इस्लामाबाद/दुबई: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (prime minister shahbaz sharif) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘वे दिन अब गए’ जब नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (pakistan) के अधिकारी… अपने आर्थिक संकट से निपटने के लिए ‘भीख (beggar) का कटोरा’ (bowl) लेकर मित्र देश नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात (uae) की एक दिन की यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की। पाकिस्तान और यूएई के बीच लंबे समय से धार्मिक-सांस्कृतिक समानता पर आधारित भाईचारे वाले संबंध हैं। ‘जियो न्यूज’ ने शरीफ के हवाले से कहा, ‘वे दिन गए जब मैं अपने मित्र देशों में भीख का कटोरा लेकर जाता था। मैंने वह कटोरा तोड़ दिया है।’



संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे भाई, आपने अपने महान पिता की तरह एक भाई की तरह परिवार के सदस्य की तरह पाकिस्तान का समर्थन किया है।’ हालांकि, इस कार्यक्रम में यूएई के राष्ट्रपति मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज मैं यहां इस महान देश में हूं, इस भाईचारे वाले महान देश में ऋण मांगने के लिए नहीं बल्कि संयुक्त सहयोग, संयुक्त निवेश की तलाश में हूं।’
रेत में सिक रहे पापड़, 50 डिग्री तापमान में BSF के जवान कर रहे सरहद की रखवाली

युवाओं और टेक्नोलॉजी की कर रहे बात
मार्च में सत्ता में आने वाली नई सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सहयोगों से निवेशकों को पारस्परिक लाभ होगा और कड़ी मेहनत, सरलता और आधुनिक उपकरणों और कौशल के माध्यम से लाभांश प्राप्त किया जाएगा। पाकिस्तान की आबादी के 60 प्रतिशत हिस्से, यानी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आईटी कौशल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए यूएई और पाकिस्तान की कंपनियों के बीच सहयोग की सराहना की और इसे पाकिस्तान में दोहराने की इच्छा व्यक्त की।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में भीषण गर्मी का प्रकोप, तापमान 50 डिग्री पहुंचा, जैकोबाबाद सबसे गर्म शहर

Fri May 24 , 2024
इस्लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) इस समय भीषण गर्मी (Hot summer) का सामना कर रहा है। सिंध प्रान्त के कई शहरों में तापमान 50 डिग्री को छू रहा है। देश की मौसम एजेंसी ने बताया है कि सिंध के जैकोबाबाद जिले (Jacobabad district) में गुरुवार को पारा का स्तर 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, […]