खेल बड़ी खबर

IPL 2024: क्वालिफायर-1 हारकर भी हैदराबाद बन सकती है चैम्पियन? IPL इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

चेन्नई.  Sunrisers Hyderabad Qualifier-2: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) 2024 सीजन अब फाइनल में एंट्री कर चुका है. क्वालिफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (srh) के पास खिताब जीतने का अब बड़ा मौका है. उसे आज (24 मई) क्वालिफायर-2 खेलना है.


यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी. ऐसे में एक बार फिर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के पास खिताब जीतने का मौका है.

SRH टीम जीती तो IPL में रचेगी इतिहास

यदि हैदराबाद टीम इस बार खिताब जीतती है, तो वह इतिहास रच देगी. वह आईपीएल इतिहास में ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी, जो क्वालिफायर-1 हारने के बावजूद खिताब जीतने में कामयाब रही हो. इससे पहले आईपीएल इतिहास में यह उपलब्धि सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही हासिल की है.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने एक नहीं, बल्कि दो बार ऐसा किया है. 2013 और 2017 में मुंबई की टीम क्वालिफायर-1 में हारने के बाद क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंची थी. फिर दोनों ही बार जिसके हाथों क्वालिफायर-1 में हार मिली थी, उसी को फाइनल में हराकर खिताब भी जीता था.

क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम कब चैम्पियन बनी

– 2017 सीजन में भी मुंबई क्वालिफायर-1 हारकर चैम्पियन बनी, तब फाइनल में पुणे सुपर जांयट्स को हराकर खिताब जीता था.
– 2013 सीजन में मुंबई क्वालिफायर-1 हारकर चैम्पियन बनी, तब फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था.

जानिए क्वालिफायर राइंड में चैम्पियन टीमों का रिकॉर्ड

– 2011 से क्वालिफायर और एलिमिनेटर वाला सिस्टम शुरू हुआ था. इसके बाद से सिर्फ मुंबई इंडियंस ही है, जो क्वालिफायर-1 हारने के बाद चैम्पियन बनी है.
– सिर्फ एक बार एलिमिनेटर खेलने वाली कोई टीम चैम्पियन बनी है. यह उपलब्धि 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने हासिल की थी.
– 10 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम उस सीजन में खिताब जीत सकी है. इस दौरान चेन्नई ने 4 और मुंबई ने 3 बार खिताब जीता, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 और गुजरात टाइटन्स ने एक बार खिताब जीता है.

Share:

Next Post

पटियाला रैली में विपक्षी कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- 1971 में मोदी होता तो करतारपुर भारत में होता

Fri May 24 , 2024
चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाब (Punjab) में पटियाला (Patiala) के पोलो ग्राउंड में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर (BJP candidate Preneet Kaur) के समर्थन में रैली (Election Rally) करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विपक्षी कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा […]