खेल बड़ी खबर

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के क्वालीफायर-2 (Qualifier-2) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad- SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) को 36 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/9 का स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम ध्रुव जुरेल की अर्धशतकीय पारी (56*) के बावजूद 139/7 का स्कोर ही बना सकी।


अभिषेक (12) के जल्दी आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (34) और अभिषेक त्रिपाठी (37) ने उपयोगी पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 50 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। RR से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में RR को टॉम कोहलर-कैडमोर (10) के सस्ते में आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल (42) ने संघर्ष किया। आखिर में जुरेल की पारी के बावजूद RR को हार मिली।

क्रिकइंफो के अनुसार, बोल्ट ने 181 टी-20 पारियों में पावरप्ले ओवर्स में 101 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उनका औसत 27.91 और इकोनॉमी रेट 7.19 की रही है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती 6 ओवर्स के दौरान 1,256 डॉट गेंदें फेंकी हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके 101 पावरप्ले विकेट में से 62 विकेट IPL में आए हैं। IPL में बोल्ट के पॉवरप्ले ओवर्स में इकॉनमी रेट 7.05 रहा है।

जब SRH ने 57 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब क्लासेन क्रीज पर आए। उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया और 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा संस्करण में उनका चौथा अर्धशतक रहा। संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन 34 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए। संदीप शर्मा ने क्लासेन को बोल्ट कर दिया।

आवेश ने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने नितीश रेड्डी, अब्दुल समद और शाहबाज अहमद को अपना शिकार बनाया। आवेश ने इस संस्करण में 16 मैचों में 27.68 की औसत और 9.59 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट ले लिए हैं।

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को SRH और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि KKR ने पहले क्वालीफायर को जीतकर खिताबी मैच का टिकट हासिल किया था।

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 648.7 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में इजाफा (Increase) हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s Foreign exchange reserves) 17 मई को समाप्त हफ्ते में 4.55 अरब डॉलर (Increase by $ 4.55 billion) बढ़कर 648.7 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर (all-time high of $ 648.7 […]