बड़ी खबर

राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मु भी कल डालेंगी वोट, जानें कहां होगा उनका पोल‍िंग स्‍टेशन?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस दिन दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. इस बार दिल्ली में 1.52 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. ये मतदाता मिलकर 7 नेताओं को चुनाने के लिए अपना वोट डालेंगे. दिल्ली के चुनाव में एक बात खास होती है कि इसमें तमाम वीआईपी वोट डालते हैं. खासकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.

राष्ट्रपति द्वारा मतदान किए जाने को लेकर हर किसी की उत्सुकता रहती है कि राष्ट्रपति कहां जाकर अपना वोट डालते हैं, उनका पोलिंग बूथ कैसा होता है, क्या राष्ट्रपति के पोलिंग बूथ पर कोई और भी वोट डाल सकता, ऐसे तमाम सवाल हैं जो एक आम आदमी के मन में उपजते हैं. यहां इस तरह के तमाम सवालों का जवाब देने का प्रयास किया जा रहा है.


देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति भवन में विशेष व्यवस्था की है. यहां मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयार किया जा रहे मतदान केंद्र को धरती की थीम पर सजाया जाएगा. जिस समय राष्ट्रपति अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर आएंगी, वहां मतदानकर्मियों के साथ नई दिल्ली की जिलाधिकारी ईशा खोसला भी मौजूद रहेंगी.

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थापित किए जाने वाले मतदान केंद्र को एनडीएमसी द्वारा फूल-पत्तियों से सजाया जाएगा. राष्ट्रपति भवन के इस पोलिंग बूथ को मॉडल बूथ की तरह प्रस्तुत किया जाएगा. जलवायु परिवर्तन की बढ़ती चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इस पोलिंग बूथ को हरी-भरी वसुधा को रूप में सुसज्जित किया जाएगा.

राष्ट्रपति भवन में बने पोलिंग पूथ पर राष्ट्रपति के साथ-साथ यहां काम करने वाले कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ अपना वोट डालते हैं. इस पोलिंग बूथ पर 413 वोटर मतदान करेंगे. इनमें 219 पुरुष और 194 महिला मतदाता हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर पीने का ठंडा पानी, ग्लूकोज, ठंडी हवा आदि की विशेष व्यवस्था की जा रही है. मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यहां पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई जाएगा. प्रतियोगिता में बनाए गए चित्रों को यहां पर प्रदर्शित भी किया जाएगा.
Share:

Next Post

कनाड़िया क्षेत्र में हत्या का खुलासा, अवैध संबंधों में उतारा मौत के घाट

Fri May 24 , 2024
– आज दोपहर को पुलिस करेगी खुलासा, दो दिन पहले मिली थी सिर कुचली लाश इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में मिली सिर कुचली लाश के मामले में पर्दा उठ गया है। उसकी अवैध संबंधों में हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन महिला के साथ उसे देखकर एक शख्स ने […]