इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तुकोगंज थाने में बंद बेटे को छुड़ा नहीं सका तो कर ली थी आत्महत्या, बेटा बरी

इंदौर। तुकोगंज थाने में बंद बेटे को छुड़ा नहीं सका तो कर ली थी आत्महत्या,बेटा बरीतुकोगंज थाने में बंद बेटे को छुड़ा नहीं सका तो कर ली थी आत्महत्या,बेटा बरीअधिवक्ता संजय चौहानिया ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को तुकोगंज पुलिस ने अमर टेकरी निवासी रोशन पिता बाबूराव बागोरे (21) के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


उसके पिता बाबूराव का कहना था कि उसके बेटे को पुलिस ने झूठा फंसाया है। इसके लिए उसने कई पुलिस अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन उसके बेटे को जमानत तक नहीं मिल पा रही थी। इससे दु:खी होकर उसने तीन मंजिला एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पैरोल पर आकर बेटे ने उसका अंतिम संस्कार किया था। गरीब होने के कारण उसकी मदद करने वाला कोई नहीं था। इसके चलते अधिवक्ता संजय चौहानिया ने उसका केस मुफ्त में लड़ा। पुलिस मामले में न तो पुख्ता सबूत और न ही गवाह पेश कर सकी, जिसके चलते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनसिंह भूरिया की कोर्ट ने उसे बरी कर दिया।

Share:

Next Post

राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मु भी कल डालेंगी वोट, जानें कहां होगा उनका पोल‍िंग स्‍टेशन?

Fri May 24 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस दिन दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. इस बार दिल्ली में 1.52 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. ये मतदाता मिलकर 7 नेताओं को चुनाने के लिए अपना वोट डालेंगे. दिल्ली के चुनाव में एक बात […]