बड़ी खबर

कियारा के लिए 70 करोड़ रुपए का एक अपार्टमेंट खरीदा है सिद्धार्थ मल्होत्रा ने


मुंबई । सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने कियारा के लिए (For Kiara) 70 करोड़ का (Worth Rs. 70 Crores) एक अपार्टमेंट (An Apartment) खरीदा है (Has Bought) । शादी के बाद कियारा, सिद्धार्थ के मुंबई के जुहू वाले सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने वाली हैं। इस आलिशान घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है।


सिद्धार्थ कई दिनों से एक प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने 3,500 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट फाइनल किया है, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा सिद्धार्थ का मुंबई के पाली हिल इलाके में एक लग्जरी बैचलर पैड है।

सिद्धार्थ की कुल नेटवर्थ करीब 75 करोड़ रुपए है। वो एक महीने में करीब 50 लाख रुपए कमाते हैं। सिद्धार्थ एक फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, वहीं कियारा की कुल नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। कियारा की महीने की कमाई लगभग 35 लाख रुपए है।

कुछ समय पूर्व सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी लेडी लव कियारा का मोबाइल नंबर ‘केआई’ नाम से सेव किया हुआ है, वहीं मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने ये भी बताया था कि वो कियारा का नंबर स्पीड डायल में रखते हैं।

Share:

Next Post

MP: खाद लूटकांड में कांग्रेस विधायक को जेल भिजवाने वाले फरियादी ने की आत्महत्या

Tue Feb 7 , 2023
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के आलोट के बहुचर्चित खाद लूट मामले (famous compost loot case) में मुख्य फरियादी ने खाद गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाया है. मृतक भगतराम येदु आलोट खाद गोदाम का प्रभारी (main complainant committed suicide) था और इस […]