इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मालिक लापता, चार दिन से रो रहा था श्वान, आखिर मिली दु:खद खबर

इंदौर। काम से मालिक (owner) घर नहीं लौटा तो उसका पालतू श्वान (pet dog) चार दिनों से खाना-पीना छोडक़र लगातार रो रहा था। आखिर में मालिक की मौत (death) की खबर मिली।


बताया जा रहा है कि नेहरू नगर (nehru nagar) के रहने वाले 55 वर्षीय दिनेश लैंटर्न चौराहे (lantern crossroads) पर नौकरी करते थे। वह काम के लिए निकले, जिसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पता नहीं चल रहा था। घर में उनका पालतू श्वान भी खाना-पीना छोड़ चुका था। पड़ोसियों को सिर्फ उसके रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। बाद में वह एक ब्रिज ( bridge) के नीचे घायल मिले। परिजनों को पुलिस (police) ने सूचना दी कि वह अब अस्पताल (hospital) में भर्ती हैं। परिजन पहुंचे तो वह वेंटिलेटर (ventilator) पर मिले। बाद में उनकी मौत हो गई। दिनेश के साथ क्या हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) के आने के बाद साफ होगा।

Share:

Next Post

इंदौर से दुबई जा रहे 5 यात्री पॉजिटिव

Wed Jan 12 , 2022
इनमें 3 भोपाल के और एक ही परिवार के 2 यात्री इंदौर के इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (indore airport) पर आज कोरोना ब्लास्ट (corona blast) हो गया। दुबई जाने वाले यात्रियों में आज 5 यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (corona positive)  पाए गए। इनमें भोपाल के एक ही परिवार के 3 यात्री और इंदौर के 2 […]