बड़ी खबर राजनीति

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, बोलीं- ‘आप भगवान हो तो हम मंदिर बनाएंगे, लेकिन…’,

कोलकाता (Kolkata) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह भगवान की ओर से भेजे जाने का दावा करते हैं तो लोग उनके लिए मंदिर बनाएंगे। हालांकि, शर्त यह है कि वह भारत को परेशान करना बंद कर दें। मीडिया को हाल ही में दिए पीएम मोदी के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था, ‘जब मेरी मां जीवित थीं, तो मैं मानता था कि मैं जैविक रूप से पैदा हुआ हूं। उनके निधन के बाद अपने सभी अनुभवों पर विचार करने के बाद मुझे यकीन हो गया कि भगवान ने मुझे भेजा है।’


ममता बनर्जी ने कहा, ‘अब वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि उनका कोई जैविक माता-पिता नहीं है। उनका कहना है कि भगवान ने उन्हें भेजा है और साल 2047 तक भगवान के दूत के रूप में रहने के लिए आए हैं। अगर वह भगवान हैं तो यह अच्छा है। मगर, भगवान तो राजनीति करते हुए नहीं घूमते हैं। भगवान लोगों को बुरा नहीं कहते, दंगों में लोगों को नहीं मारते या फिर झूठ नहीं बोला करते हैं।’ टीएमसी चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि अगर आप भगवान हैं तो हम आपके लिए मंदिर बनाएंगे। साथ ही, आपको हर दिन मिठाई और फूल चढ़ाएंगे। इसलिए आप वहां पर बैठें और कृपया भारत को परेशान करना बंद करें।

‘TMC सरकार को उखाड़ फेंकने की आकांक्षा’
सीएम ममता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की उसकी आकांक्षा अधूरी रह जाएगी। बनर्जी ने यादवपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का यह कहना कि लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी सरकार के दिन गिने-चुने रह जाएंगे, परोक्ष धमकी देने के समान है, लेकिन यह महत्वाकांक्षाएं पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार गिराने की कोशिश करने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। लोकसभा चुनावों में सफलता की उसकी (भाजपा की) महत्वाकांक्षाएं चकनाचूर हो जाएंगी, क्योंकि जनादेश टीएमसी के साथ होगा।’

Share:

Next Post

WhatsApp की जबरदस्त सीक्रेट ट्रिक्स, कोई नहीं देखे पाएगा प्राइवेट चैट, तुरंत करें ट्राई

Mon May 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। वॉट्सऐप(whatsapp) के जरिए यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कनेक्टेड रहते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स(WhatsApp users) को चैटिंग (chatting)के साथ फोटो-वीडियो शेयरिंग (photo-video sharing)और कॉलिंग(calling) की सुविधा देता है। यूजर कुछ सीक्रेट ट्रिक के जरिए अपने वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को और मजेदार बना सकते हैं। वॉट्सऐप चैट में यूजर प्राइवेट बातचीत भी […]