टेक्‍नोलॉजी देश

अनजान रास्ते पर सफर… Google Maps का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, कार नदी में गिरी

नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल मैप (Google Maps) दुनियाभर में पॉपुलर मैप सर्विस (Popular Map Service) है. इसका इस्तेमाल अनजान रास्तों पर अपने लिए सही राह पता करने के लिए किया जाता है। क्या हो अगर आपको रास्ता दिखाने वाला ‘गलत रास्ते’ पर ले जाए. Google Maps के साथ कई बार ऐसा हो चुका है. Google Maps से जुड़ा नया मामला केरल से सामने आया है।

दरअसल, टूरिस्ट्स का एक ग्रुप Google Maps के जरिए अपना रास्ता तलाश रहा था, लेकिन ये ग्रुप मुसीबत में फंस गया। हैदराबाद (Hyderabad) से आए ये लोग साउथ केरल के कुरुप्पनतरा (Kuruppanatara of South Kerala) में गूगल मैप्स की वजह से नदी में गिर गए। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है।


नदी में कैसे गिरी कार?
ये मामला शुक्रवार देर रात का है, जब चार लोगों का एक ग्रुप, जिसमें एक महिला भी शामिल है, अलप्पुझा की ओर जा रहा था. चूंकि इलाके में तेज बारिश हो रही थी, इसलिए वे लोग जिस रास्ते पर सफर कर रहे थे, उस पर पानी भरा हुआ था. टूरिस्ट्स को उस एरिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

इसलिए वे Google Maps के बताए रास्ते पर चल रहे थे. हालांकि, उनकी कार नदी में जा गिरी. कार में सवार सभी चार लोगों को गश्त लगा रही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे में उनकी कार पानी में डूब गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

पहले भी हो चुका है हादसा
केरल में हुआ ये हादसा अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी कई लोग Google Maps की वजह से हादसे का शिकार हो चुके हैं. पिछले साल अक्तूबर में ही दो डॉक्टरों की मौत कार हादसे में हुई थी. दोनों गूगल मैप्स के बताए रास्ते पर चल रहे थे और उनकी कार एक नदी में गिर गई।

पुलिस ने जारी की चेतावनी
इन मामलों को देखते हुए केरल पुलिस ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने मानसून के सीजन में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को सावधान किया है. अगर आप भी Google Maps का इस्तेमाल करते हैं और अनजान रास्ते पर यात्रा कर रहे हैं, तो सावधान रहने की जरूरत है।

Share:

Next Post

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, बोलीं- 'आप भगवान हो तो हम मंदिर बनाएंगे, लेकिन...',

Mon May 27 , 2024
कोलकाता (Kolkata) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह भगवान की ओर से भेजे जाने का दावा करते हैं तो लोग उनके […]