बड़ी खबर

दो कारोबारियों से 50 लाख रुपये का सोना दिल्ली हवाईअड्डे पर जबरदस्ती ले लिया दो पुलिसकर्मियों ने


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने (By Two Policemen of Delhi Police) मस्कट और कतर से (From Muscat and Qatar) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर (On IGI Airport Delhi) पहुंचे दो कारोबारियों से (From Two Businessmen) 50 लाख रुपये का सोना (Gold worth Rs. 50 Lakh) जबरदस्ती डरा-धमकाकर ले लिया (Was Forcefully Taken) । दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपी पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रैंक के हैं। सूत्रों ने कहा कि यह घटना 20 दिसंबर को हुई थी। दो कारोबारी दो अलग-अलग उड़ानों से आईजीआई हवाईअड्डे पहुंचे, एक कतर से और दूसरा मस्कट से, उनके पास 400 और 600 ग्राम सोना था। सूत्र ने कहा- हेड कांस्टेबल सोने के बारे में जानते थे। वह उन्हें तलाशी के बहाने एक कोने में ले गए। उन्होंने सोने के बारे में पूछा और व्यवसायियों को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी। आरोपी पुलिसकर्मियों ने बाद में व्यवसायियों से कहा कि वह मामले को शांत कर देंगे, अगर वह सोना सौंप दें और चुपचाप चले जाएं, तो वह आजाद हैं।

पीड़ित बहुत डरे हुए थे और उन्होंने सारा सोना दो पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। एक पीड़ित हैदराबाद का था और दूसरा नागौर (महाराष्ट्र) का था। शनिवार (24 दिसंबर) को वह अपने साथियों के साथ मामले की रिपोर्ट करने आईजीआई थाने पहुंचे। पुलिस ने पाया कि सोना वास्तव में पीड़ितों का था और इसे हेड कांस्टेबलों द्वारा जबरदस्ती ले लिया गया था। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा, हमने उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। इस बीच, सीमा शुल्क के एक सूत्र ने कहा कि सोने पर स्टांप शुल्क का भुगतान नहीं किया गया था और सीमा शुल्क दोनों कारोबारियों से जुर्माने की मांग करेगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

Share:

Next Post

प्रदेश भर में मंगलवार को 'जेल भरो आंदोलन' का ऐलान

Sun Dec 25 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मी (contract health worker) अपने 8 सार्थियों की गिरफ्तारी पर नाराज है। रविवार को भोपाल के जय प्रकाश जिला अस्पताल (Jai Prakash District Hospital) में स्वास्थ कर्मियों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार से कहा कि हम आतंकवादी नहीं, स्वास्थ्य सेना हैं। नियमितीकरण […]