टेक्‍नोलॉजी

गूगल ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे पासवर्ड

नई दिल्ली। गूगल के पासवर्ड मैनेजर के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आप में से कई लोग गूगल एप में या क्रोम ब्राउजर में पासवर्ड सेव करते होंगे। यह गूगल पासवर्ड मैनेजर है। अभी तक सिर्फ आप पासवर्ड सेव ही करते थे लेकिन अब आप शेयर भी कर सकेंगे। गूगल ने एक बड़ी सुविधा दी है जिसके तहत आप गूगल पासवर्ड मैनेजर के पासवर्ड को दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं।


पासवर्ड मैनेजर के पासवर्ड को शेयर करने के लिए यूजर्स को पहले एक फैमिली ग्रुप बनाना होगा और उसके बाद उसमें उन मेंबर्स को एड करना होगा जिनके साथ वे पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि आप सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ पासवर्ड शेयर कर सकेंगे जो फैमिली ग्रुप में हैं, उन सभी के साथ नहीं जिनके पास गूगल अकाउंट है।
नए अपडेट के बाद जैसे ही आप गूगल पासवर्ड मैनेजर में जाएंगे तब आपको एक पॉपअप नोटिफिकेशन दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि आप इस पासवर्ड की एक कॉपी फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं। पासवर्ड शेयर करने के बाद फैमिली मेंबर उन सभी वेबसाइट और अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे जिनमें आप करते हैं।
Share:

Next Post

पाकिस्तानी विदेश नीति पहली बार फेल, पड़ोसियों से खराब होते रिश्तों को लेकर विशेषज्ञों ने फटकारा

Sat May 25 , 2024
इस्लामाबाद: भारत (India) की नफरत में पाकिस्तान (Pakistan) ने जिस आतंकवाद (terrorism) को बनाया आज वही उसके गले की हड्डी बन गया है। यही वजह है कि पाकिस्तान के उसके सभी पड़ोसियों (neighbors) से संबंध खराब है। पाकिस्तान के वैसे तो तीन पड़ोसी हैं। लेकिन पीओके (POK) पर कब्जे से उसकी सीमा चीन से लगती […]