खेल

भारत की उम्मीदों को झटका : पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा घायल

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic ) में मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है। फैंस की मेडल उम्मीद को झटका लगा है क्योंकि यह स्टार खिलाड़ी ओलंपिक से दो महीने पहले चोटिल हो गए हैं। इसी कारण वह 63वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

दो हफ्ते पहले चोटिल हुए थे नीरज चोपड़ा
ओस्ट्रावा एथलेटिक मीट के आयोजकों ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘नीरज चोपड़ा को दो हफ्ते पहले एबडक्टर मसल में चोट लगी थी जिसके कारण वह ओस्ट्रावा में थ्रो नहीं कर पाएंगे। हालांकि वह मेहमान के तौर पर मीट में हिस्सा लेंगे।’ नीरज ने पिछले साल भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

नीरज को इसके बाद है 18 जून को पावो नुर्मी गेम्स में हिस्सा लेना है। नीरज की जगह जर्मनी के यूरोपियन चैंपियन जूलियन वीबर लीग में हिस्सा लेंगे। जिन्होंने डायमंड लीग में 88.37 मीटर का थ्रो फेंका था।



नीरज ने फेडरेशन कप में लिया हिस्सा
नीरज ने दो हफ्ते पहले ही ओडिशा में हुए फेडरेशन कप में हिस्सा लिया था। अब इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या नीरज फेडरेशन कप के दौरान चोटिल थे। तीन साल में पहली बार भारत में प्रतिस्पर्धा करते हुए विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट ने बुधवार को यहां फेडरेशन कप में 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। हालांकि उन्होंने अपने आखिरी दो थ्रो नहीं लिए थे।

नीरज ने उस इवेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा था, ‘मैंने ही केवल चार थ्रो ही किये क्योंकि मुझे चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में 28 मई को प्रतिस्पर्धा करनी है। इसके लिए उबरने के लिए लगभग 10 दिन होंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लंबे समय के बाद इस तरह के मौसम में आया हूं। प्रतियोगिता में जो आनंद आता है, वो नहीं था। मुझे लग रहा था कि परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैंने चौथे थ्रो के बाद रुकने का फैसला किया।’

Share:

Next Post

Study: दुनिया में लगातार गहरा रहा है जल संकट, 55 फीसदी गिरा भू-जल स्तर

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया भर में पानी की समस्या (Water problem) धीरे-धीरे और गहराने लगी है। पिछले 75 वर्षों के दौरान भू-जल स्तर (Ground water level) खतरनाक ढंग से करीब 55 फीसदी (55 percent decline) गिर गया है। इससे शुद्ध पेयजल का संकट बढ़ जाएगा और सबसे ज्यादा असर ग्लोबल साउथ की आबादी (Global South […]