देश मध्‍यप्रदेश

क्या बुरहानपुर में आंधी तूफान से बर्बाद हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा? CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में आंधी और तूफान की वजह से किसानों की फसल (farmers’ crop) को भारी नुकसान हुआ है. इस बीच एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुरहानपुर में आंधी तूफान से नष्ट हुई फसलों का सर्वे (survey) कराने के आदेश दिए हैं. राजस्व विभाग (राजस्व विभाग) के अधिकारियों को जल्द ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ताकि किसानों को मुआवजा राशि सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि बुरहानपुर में खराब मौसम और आंधी तूफान की वजह से केले की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ा था और किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सरकार ने किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है.


कांग्रेस ने भी राज्य में बीजेपी की सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग उठाई. किसानों ने भी राजस्व विभाग के अधिकारियों से नुकसान का आंकलन करने को कहा था. अब इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद राहत राशि सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश और देश में किसानों की सरकार है. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में केले की खेती व्यापक पैमाने पर होती है. इस बार 20,000 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर केले की खेती की गई है. गर्मी के दौरान हुए मौसम में अचानक बदलाव और आंधी तूफान की वजह से सैकड़ों की संख्या में किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है. सरकार ने फिलहाल सर्वे के निर्देश दिए हैं. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा राशि वितरित किए जाने की मांग किसानों की ओर से उठाई जा रही है.

Share:

Next Post

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को बताया 'सबसे खराब राष्ट्रपति', भीड़ बोली- वो तो आप हैं

Sun May 26 , 2024
डेस्क: अमेरिका में लिबर्टेरियन पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बार-बार हूटिंग का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम के दौरान भीड़ में मौजूद कई लोगों ने अपमानजनक नारे लगाए और उनकी कोविड-19 की नीतियों, बढ़ते संघीय घाटे और उनके राजनीतिक रिकॉर्ड के बारे में झूठ बोलने जैसी बातों के लिए उनकी कड़ी […]