इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिजली की आंख मिचौली में सिलिकॉन सिटी में हादसा

  • इंदौर में गैलरी में खड़े हुए युवक को करंट लगा…
  • बचाने में दोस्त भी उलझा… दोनों की मौत

इंदौर। सिलिकॉन सिटी में फ्लैट की गैलरी में खड़े दो छात्रों को पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया और दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली की आंख-मिचौनी के चलते दोनों हवा खाने के लिए गैलरी में खड़े थे। एक युवक को हाईटेंशन लाइट ने खींचा तो उसे बचाने में दूसरा भी चिपक गया। घटना में इनके पास खड़े एक तीसरे युवक को भी करंट लगा, लेकिन उसकी जान बच गई। राऊ पुलिस ने बताया कि सिलिकॉन सिटी में बावला स्टेट मल्टी के फ्लैट नंबर 303 में दिव्यांश पिता मनोज कानूनगो निवासी कमलापुर (देवास) और उसका दोस्त मनन किराए से रहते थे।


दिव्यांश सेज यूनिवर्सिटी में बीफार्मा की पढ़ाई करता था। फ्लैट में उनका तीसरा दोस्त नीरज पिता मोहन पटेल निवासी देवास भी पिछले कुछ दिनों से आकर रुका था। वह काम की तलाश में यहां आया था। बताया जा रहा है कि रात को बिजली आ और जा रही थी। भीषण गर्मी के चलते दिव्यांश और नीरज गैलरी में खड़े होकर हवा खा रहे थे। मल्टी की गैलरी के पास से ही हाईटेंशन लाइट के तार गुजर रहे हैं। दिव्यांश और नीरज एक-दूसरे से बात कर रहे थे, इस बीच दिव्यांश को हाईटेंशन लाइन ने खींच लिया। दिव्यांश जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो नीरज ने उसे बचाने के लिए खींचा। इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों का शोर सुनकर फ्लैट के अंदर से मनन आया और दोनों को बचाने लगा तो उसे भी करंट का जोरदार झटका लगा और वह गैलरी में दूर जा फिंकाया। नीरज और दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनन की जान बच गई।

Share:

Next Post

जिगर फौलाद का था, तभी तो आसमां जैसे सपने को छू सके बाबूजी

Thu May 23 , 2024
इंसान का जन्म तभी सार्थक कहलाता है, जब वो समाज, नगर, प्रदेश या फिर देश के लिए कोई योगदान दे, वरना पशु व इंसान में कोई फर्क नहीं रह जाएगा। इसलिए तमाम देशों में जो प्रतिस्पर्धा है, वो इंसान के लक्ष्य व समाज, देश के लिए दिए जा रहे योगदान के कारण संभव हुई है। […]