खेल

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे अजहर अली

कराची। इंग्लैंड (against england) के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरु हो रहे तीसरे मैच के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली (Pakistan batsman Azhar Ali) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (retires from Test cricket) ले लेंगे। अजहर यूनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ के बाद पाकिस्तान के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Pakistan’s fifth highest run scorer) हैं। अब तक उन्होंने 96 मैचों में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए हैं।

अजहर ने कहा,”मेरे लिए उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और गर्व की बात रही है। यह तय करना हमेशा कठिन होता है कि इस यात्रा पर कब विराम लगाया जाए, लेकिन गहराई से विचार करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह टेस्ट क्रिकेट से मेरे रिटायर होने का सही समय है।”


उन्होंने कहा, “मुझे कुछ सबसे उत्कृष्ट क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिला है, जिनके साथ मैं एक मजबूत बंधन साझा करता हूं। मुझे कुछ अद्भुत कोचों के अधीन खेलने का सौभाग्य मिला है जिनके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”

37 वर्षीय अजहर ने 2010 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 34 और अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं। गुलाबी गेंद टेस्ट में वह पाकिस्तान की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

अजहर के दो दोहरे शतक भी हैं, जिसमें उन्होंने पहला ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ (मई 2015) और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (दिसंबर 2016)। 2014 में लगाया था। वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में कम से कम एक शतक बना चुके हैं।

अजहर ने 2016 और 2020 के बीच दो अलग-अलग कार्यकालों में नौ टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी भी की है।

उन्होंने कहा, “मैं एक पूर्ण क्रिकेटर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। बहुत से क्रिकेटर अपने देशों का नेतृत्व नहीं कर पाते हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान की कप्तानी करने में सक्षम था, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैंने एक लेग स्पिनर के रूप में शुरुआत की और टेस्ट बल्लेबाजी लाइन-अप में एक मुख्य आधार बन गया, अपने करियर के दौरान मेरे पास मेरे जीवन के सबसे प्यारे क्षण हैं, जिन्हें मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा।”

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, “अजहर अली पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे प्रतिबद्ध और वफादार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनका धैर्य और दृढ़ संकल्प कई युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा रहे हैं और वह आने वाले क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं।”

उन्होंने कहा, “हालांकि यह दुख की बात है कि पाकिस्तान के पास ड्रेसिंग रूम में उनके अनुभव का कोई खिलाड़ी नहीं होगा, यह केवल जीवन के चक्र को दर्शाता है। मुझे उम्मीद है कि अजहर पाकिस्तान क्रिकेट के विकास में भूमिका निभाते रहेंगे और नवोदित क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बांग्लादेश की दूसरी पारी में सधी शुरुआत, जीत के लिए अंतिम दो दिनों में 471 रन की जरूरत

Sat Dec 17 , 2022
चट्टोग्राम। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (against India) के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच (first test match) के तीसरे दिन (third day) का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिये हैं। नजमुल हसन शांतो (Najmul Hasan Shanto) 25 और जाकिर हसन (zakir hassan) 17 रन बनाकर नाबाद हैं। 513 रनों […]