विदेश

कौन हैं भारतवंशी जया बडिगा? अमेरिका के कैलिफोर्निया में जज के पद पर मिली नियक्ति

नई दिल्‍ली(New Delhi) । आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada of Andhra Pradesh)की रहने वाली जया बडिगा (Jaya Badiga)को कैलिफोर्निया (California)में जज के पद पर नियुक्ति (Appointment)मिली है। वह अमेरिका में जज बनने वाली आंध्र प्रदेश की पहली महिला हैं। उनके पिता आंध्र प्रदेश के पूर्व सांसद और मशहूर उद्योगपति हैं।

जया बडिगा को कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह सैक्रामेंटो कोर्ट में कमिश्नर के पद पर थीं। इससे पहले उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी।


2009 में शुरू किया करियर

जया उद्योगपति और मछलीपट्टनम के पूर्व सांसद बडिगा रामकृष्ण की बेटी हैं। उन्होंने सांता क्लारा विश्वविद्यालय से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की थी। यह कानून का अभ्यास करने के लिए आवश्यक डिग्री मानी जाती है।

2009 में, जया ने कैलिफोर्निया स्टेट बार एग्जाम पास करके कानूनी करियर शुरू किया था। उन्होंने करीब दस साल तक वकील के तौर पर प्रैक्टिस की। जया कैलिफोर्निया में नियुक्त 18 नए जजों में एक हैं।

Share:

Next Post

LS Elections: PM मोदी आज यूपी के दौरे पर, CM योगी भी करेंगे छठे चरण की सीटों पर धुआंधार प्रचार

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath Wednesday) बुधवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण (Sixth phase of Lok Sabha elections) में शामिल यूपी की पूर्वांचल के लोकसभा क्षेत्रों को मथेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को बस्ती व श्रावस्ती (Basti and Shravasti) में […]