विदेश

दोस्त ने दी थी 5 करोड़ रुपये की सुपारी… बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम मामले में खुलासा

डेस्क: बांग्लादेश के एक सांसद के मौत की खबर सुर्खियों में है. अनवारुल अजीम अनार 9 दिनों पहले कोलकाता आए थे. वह मोंडोलपारा के बारानगर में अपने एक दोस्त के यहां ठहरे हुए थे. वह 12 मई को बांग्लादेश से कोलकाता आए और 14 मई से गायब बताए जा रहे हैं. मीडिया रपटों में भारत में उनकी हत्या की बात कही जा रही है. ‘हत्या’ की शुरुआती जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी. इस बारे में बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने भी बयान दिया है. खान ने अनार के हत्या की पुष्टि की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच राज्य सीआईडी ​​कर रही है.

अजीम की संभावित हत्या के संबंध में एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि यह एक सुनियोजित हत्या थी. सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था. अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है.” पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​के आईजी हैं अखिलेश चतुर्वेदी, उन्होंनें बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास विश्वसनीय इनपुट थे कि अनार की संभवत: हत्या कर दी गई है लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है.


लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. उनकी तलाश तब शुरू हुई जब भारत में उनके परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. अनार भारत आने के बाद बिस्वास के घर पर ही रुके थे. अपनी शिकायत में बिस्वास ने दावा किया है कि अनार 13 मई की दोपहर डॉक्टर से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले. उन्होंने कहा था कि “वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे लेकिन 17 मई से उनसे संपर्क नहीं हुआ. इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.”

कौन हैं अनवारुल अजीम अनार?

  1. अनार बांग्लादेश की संसद के सदस्य हैं. वह सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी की ओर से सांसद हैं. आवामी लीग का नेतृत्व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हाथों में हैं. शेख हसीना फिर एक बार इसी साल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चुनी गई हैं.
  2. अनवारुल झेनाइदाह-4 संसदीय क्षेत्र से चुने जाते रहे हैं. पहली बार वह 5 जनवरी, 2014 को इस सीट से चुनाव जीत संसद पहुंचे थे. इसके बाद हसीना सरकार ने उनको शिपिंग मंत्रालय में संसद की स्थायी समिति का सदस्य भी बनाया.
  3. अनार के काम को सराहा गया और फिर आखिरकार पांच साल बाद 2018 में हुए आम चुनाव में वह दूसरी दफा इसी सीट से सांसद चुने गए. 2018 में अनार ने 2 लाख 26 हजार के करीब वोट हासिल किया था. यह एकतरफा जीत थी क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद सैफुल इस्लाम फिरोज को महज 10 हजार के आसपास वोट मिले थे.
  4. अभी कुछ ही महीने पहले संपन्न हुए आम चुनाव में भी वह सांसद चुने गए थे. इस तरह वह बांग्लादेश की झेनाइदाह-4 संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने जाने वाले अहमतरीन नेताओं में शामिल हो गए थे.
Share:

Next Post

अक्षय कांति बम को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का दावा, बोले- 'BJP में लाने का कोई प्लान नहीं था'

Thu May 23 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) का बीजेपी में शामिल होना उनका अचानक उठाया गया कदम है. और उन्होंने अक्षय बम को बीजेपी में शामिल करवाने जैसी कोई योजना कभी बनाई ही नहीं थी. […]