बड़ी खबर

कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो अग्निवीर योजना बंद कर देगी : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है (If Congress comes to Power) तो अग्निवीर योजना को बंद कर देगी (It will stop Agniveer scheme) । कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अग्निवीर योजना देश के युवाओं को केवल 4 साल का रोजगार देने के बाद बेरोजगारी की ओर ले जाती है।


कांग्रेस का कहना है कि युवाओं को सेना में स्थायी नौकरी मिले। अग्निवीर योजना सेना में भर्ती के लिए लाई गई है। गुरुवार को इस विषय पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि अग्निवीर योजना जबरन लागू कर मोदी सरकार ने लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है। करीब डेढ़ लाख ऐसे युवा हैं जिन्हें सामान्य भर्ती प्रणाली में सैन्य बलों में प्रवेश की स्वीकृति मिली थी, पर चयनित होने के बाद भी उन्हें दाखिला नहीं मिला।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अग्निवीर न केवल युवा देशभक्तों को 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बेरोजगारी के अंधेरे में धकेलती है, बल्कि एक अग्निवीर उन सभी प्रकार की चिकित्सा, वित्तीय सहायता, पेंशन, पूर्व सैनिक का दर्जा, बच्चों के लिए छात्रवृत्तियों का लाभ नहीं उठा सकता जो कि एक रेग्युलर चयनित सैनिक को मिलती है। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे प्रतिभाशाली देशभक्त युवाओं को हमारी सेना में स्थायी प्रवेश मिले।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा भाजपा का दामन

Thu May 16 , 2024
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ तीन चरण बाकी हैं, जिसमें सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक के बेटे और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता (former […]