इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के भाव में तेजी

  • टीके नहीं लगवाने वाले 500 लोगों को वापस लौटाया

इन्दौर। चोइथराम मंडी में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के भाव में तेजी आई है, वहीं टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को वापस लौटाया गया है। चोइथराम मंडी में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां कम आ रही हैं। भिंडी, लौकी, गिलकी, चवलाफली, गवारफली, फूलगोभी और पत्तागोभी सहित अन्य हरी सब्जियों की आवक कम होने के कारण सभी के भाव में पहले की अपेक्षा तेजी है। टमाटर की भी कम आवक होने से भाव 550 से 600 रुपए प्रति कैरेट हो गए हैं, जबकि 5 दिनों पहले तक टमाटर के भाव 250 से 350 प्रति कैरेट थे। इसी प्रकार प्याज के भाव में भी तेजी आई है। आलू के भाव में जरूर कमी है।



तडक़े 4 बजे से ही मंडी गेट पर चैकिंग
तडक़े 4 बजे से ही मंडी गेट पर मंडी प्रशासन की टीम चैकिंग कर रही है। जो लोग वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें वापस किया जा रहा है। इसके अलावा खेरची व्यापारियों को भी वापस लौटाया जा रहा है। कुछ लोग यह भी बहाना बनाते देखे गए कि आज सर्टिफिकेट नहीं लाया हूं या भूल गया हूं, लेकिन उनकी एक भी नहीं चल पाई। अधिकारियों ने सभी को वापस कर दिया।

Share:

Next Post

कोविशील्ड को क्यों नहीं मिला यूरोप का 'वैक्सीन पासपोर्ट'? EMA ने बताई वजह

Tue Jun 29 , 2021
बेल्जियम। ग्रीन पास के लिए यूरोपीय संघ द्वारा कोविशील्ड को अब तक मंजूरी क्यों नहीं दी गई है, इसपर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) का बयान आ गया है. EMA ने साफ किया सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड को अब तक मंजूरी इसलिए नहीं मिली है क्योंकि उसके पास यूरोपियन यूनियन में अपनी वैक्सीन को बेचने की […]