टेक्‍नोलॉजी

Iphone यूजर्स हो जाएं सावधान! एप्पल ने कर दिया बड़ा बदलाव, जल्दी चेक करें फोन

नई दिल्ली: एप्पल ने आई फोन को लेकर एक बड़ा बदलाव कर दिया है. कंपनी ने आईफोन के लिए iOS 16.4 अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में कई बदलाव भी किए गए हैं. ये अपडेट आईफोन 14, आई फोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में क्रैश डिटेक्‍शन को और ज्यादा ऑप्टिमाइज करता है. इसी के साथ इस अपडेट के बाद यूजर एक्सपीरिएंस काफी एन्हांस होगा.

इससे पहले यदि आप iOS 16.3.1 यूज कर रहे थे, तो आप इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं. आईओएस 16.4 अपडेट का साइज लगभग 1.8GB का है. लेकिन आप यदि आईओएस 16 के पुराने वर्जन पर थे, तो ये अपडेट 5GB जितना बड़ा हो सकता है. इस नए अपडेट को डाउनलोड करने के लिए यूजर वाई फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के साथ यदि आपके पास वाईफाई नेटवर्क की सुविधा नहीं है तो इसे 5 जी नेटवर्क पर भी आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.


कैसे करें अपडेट

  • आईओएस 16.4 को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर के ऑप्‍शन में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट को एक्टिवेट करें.
  • इसके बाद इसे यहां पर आपको अपडेट नाऊ का ऑप्‍शन दिखेगा इसको क्लिक करें.
  • इससे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका फोन वाईफाई नेटवर्क या फिर 5 जी नेटवर्क से जुड़ा हो.
  • इसके साथ ही आईओएस 16.4 को डाउनलोड करने से पहले ये देख लें कि आपके फोन की बैटरी 50 प्रतिशत से ज्यादा हो.

21 नए इमोजी
एप्पल ने ये अपडेट आईओएस 16 को स्टेबल करने के लिए जारी किया है. इस अपडेट में आपको 21 नए इमोजी मिलेंगी. इनको कीबोर्ड के जरिए आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इसी के साथ नए अपडेट के बाद आप होम स्क्रीन पर आसानी से वेब एप नोटिफिकेशन को जोड़ सकेंगे. इस अपडेट से वॉइस आइसोलेशन को शुरू कर आप कॉल की क्वालिटी को भी काफी सही कर सकेंगे.

इस फीचर से यूजर की वॉइस को प्राइमरी सोर्स रख कर सराउंड वॉइस को रोका जा सकता है. वहीं आई फोन अब आई क्लाउड पर शेयर फोटो लाइब्रेरी पर डुप्लिकेट फोटो और वीडियो का भी पता लगा सकता है. इसके अतिरिक्त मैप्स के लिए अब वॉइस ओवर सपोर्ट भी मिलेगा. वहीं एप्पल यूजर्स अब वीडियो के दौरान फ्लैश या लाइट के चलने पर उसे डिम कर सकेंगे.

Share:

Next Post

मकान मालिक ने पटा रखी थी किरायेदार की बीवी, पति ने रंगेहाथ पकड़ लिया, फिर सड़क पर घसीटकर कूटा!

Wed Mar 29 , 2023
डेस्क: दुनिया में किसी का भरोसा करने से पहले 10 बार सोचने की ज़रूरत होती है क्योंकि पति-पत्नी से लेकर बाहर का कोई औपचारिक रिश्ता भी ऐसा नहीं है, जिस पर विश्वास किया जा सके. एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब वो खुद काम पर गया हुआ था और उसका मकानमालिक घर […]