मनोरंजन

Kartik Aaryan कर रहे थे एक एक्ट्रेस को डेट, प्यार-धोखे के बारे में कही ये बातें


मुंबई: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में उनके अपॉजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं. फिल्म में तब्बू (Tabbu) का भी अहम किरदार है. कार्तिक फिल्म की सक्सेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से जुड़े अपडेट दे रहे हैं. इस बीच कार्तिक ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया. इसके साथ ही उन्होंने लिंक-अप रुमर्स और प्यार में धोखा खाने की बात भी कही.

कार्तिक आर्यन से एक न्यूज पोर्टल ने एक इंटरव्यू दौरान पूछा कि क्या उन्होंने किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया है? कार्तिक ने बिना किसी का नाम लिए इसका ‘हां’ में जवाब दिया. उन्होंने इंडस्ट्री में प्यार और धोखे के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर दो कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं और कॉफी के लिए बाहर जाते हैं, तो यह बताया जाता है कि वे डेट कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा कि वह उन्हें अपने को-एक्टर्स को उनके दोस्तों के साथ घूमने से नहीं रोकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर चार लोग बाहर जाते हैं, तो भी मीडिया सिर्फ दो की तस्वीरें पब्लिश करता है, जैसे दोनों रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसकी वजह से बाद में जब वे किसी और के साथ ‘स्पॉट’ हो जाते हैं तो अजीब लगता है, जैसे किसी ने धोखा दे दिया.


सारा के साथ थे रिलेशनशिप के चर्चे
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कार्तिक आर्यन अपनी ‘लव आज कल’ की को-एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में थे. हालांकि, वे जल्द ही कुछ पर्सनल वजहों से अलग हो गए. हालांकि कार्तिक-सारा ने आधिकारिक तौर पर अपने रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट नहीं किया था. सारा ने कोफी विद करण में कार्तिक को अपना क्रश बताया था.

‘भूल भुलैया 2’ ने ‘धाकड़’ को पछाड़ा
बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा और कार्तिक के अलावा तब्बू और राजपाल यादव समेत कई बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक से भी अच्छा रिस्पांस मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत स्टारर ‘धाकड़’ को टक्कर दी. ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.

Share:

Next Post

राजस्थान से गुलाम नबी को राज्यसभा भेजे जाने का विरोध, नेताओं ने खोला मोर्चा

Wed May 25 , 2022
जयपुर: राजस्थान की राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव (Rajya Sabha Elections) में यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को प्रत्याशी बनाये जाने की सुगबुगाहट के साथ ही राजस्थान इकाई में उनका विरोध शुरू हो गया है. विरोध करने वाले नेताओं ने राज्य के प्रभारी अजय […]