मनोरंजन

‘या अल्लाह बस मौत दें…’ एमसी स्टेन के पोस्ट ने फिर बढ़ाई फैंस की चिंता

नई दिल्ली: रैपर और बिग बॉस 16 के विनर रहे एमसी स्टेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहते हैं. शुक्रवार सुबह उन्होंने एक हैरान करने वाला पोस्ट साझा किया, जिसके बाद फैंस की चिंतित हैं. लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि नेम और फेम दोनों हासिल करने के बाद अब एमसी स्टेन को चिंता क्या है. ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस तरह के पोस्ट से खलबली मचाई हो.

यह पहली बार नहीं है जब स्टेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कोई चिंताजनक नोट साझा किया है. इससे पहले इसी साल अप्रैल और मई में भी, स्टैन के फैंस तब चिंतित हो गए थे, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला पोस्ट साझा कर ये रैपिंग छोड़ने के संकेत दे डाले थे. शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘या अल्लाह बस मौत दे दें’. स्टेन की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई.


इस साल अप्रैल में, एमसी स्टैन के अपने फैंस को चिंता में डाल दिया था जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर रैपिंग छोड़ने की ओर इशारा किया था. उन्होंने लिखा था, ‘मैं रैपिंग छोड़ने जा रहा हूं.’ हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था. फिर मई की शुरुआत में उन्होंने स्टोरी शेयर कर अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, ‘ब्रेकअप! जब कोई आपको नजरअंदाज करे या आपको हल्के में लेने लगे तब आपके सबसे मजबूत इमोशंस भी खत्म हो जाते हैं.’

एमसी स्टेन ने खुद को भारतीय हिप-हॉप परिदृश्य में एक पावरहाउस के रूप में मजबूती से स्थापित किया है. रैपर की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, बिग बिस 16 के विजेता के रूप में उभरने के बाद उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई. सलमान खान के शो में शिव ठाकरे, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी भी शामिल थे.
Share:

Next Post

बड़े ड्रेनेज चेंबरों की सफाई के लिए पांच करोड़ की अत्याधुनिक गाड़ी खरीदेगा निगम

Fri May 24 , 2024
गाड़ी में लगे संसाधनों की मदद से गहरे चेंबरों से 40 किलो मलबा और गाद निकली जा सकेगी इन्दौर। शहर के बड़े ड्रेनेज चेंबरों की सफाई के लिए नगर निगम अत्याधुनिक गाड़ी खरीदने जा रहा है, जिसकी मदद से चेंबरों में जमा 30 से 40 किलो तक गाद निकाली जा सकेगी और इसके लिए अब […]